डॉ. जे. एल. गुप्ता, करियर एक्सपर्ट A) लास्ट ईयर के कटऑफ से अनुमान लगाएं तो आपको रेगुलर कॉलेज मिलना मुश्किल लग रहा है। आप बिल्कुल निराश ना हों, आप एसओएल में जरूर ट्राइ करें। Q) 12वीं में मेरे 68% मार्क्स हैं तो क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मुझे दिल्ली और एनसीआर के किस कॉलेज में ऐडमिशन मिल सकता है? A) आपको बीए प्रोग्राम इन नॉन कॉलेज ऑफ विमिंज एजुकेशन बोर्ड में ट्राई करना चाहिए। नॉन कॉलेजों के फॉर्म 8 जून से 24 जून तक मिलेंगे। यहां बीए प्रोग्राम में 284 सीटें हैं। इसके साथ ही आप एसओएल में भी जरूर ट्राइ करें। Q) मैंने डीयू में इंग्लिश ऑनर्स में अप्लाई किया है। क्या मैं फिजिकल एजुकेशन को बेस्ट फोर सबजेक्ट में जोड़ सकता हूं? A) नहीं, आप फिजिकल एजुकेशन को बेस्ट फोर सब्जेक्ट में नहीं जोड़ सकते हैं। फिजिकल एजुकेशन बीएससी ऑनर्स में आएगा। Q) मैं स्पोर्ट्स में क्रिकेट प्लेयर हूं पर मेरे पास सर्टिफिकेट नहीें है। तो क्या मैं स्पोर्ट्स कोटा में ऐडमिशन ले सकता हूं? A) जी नहीं, बिना सर्टिफिकेट के आप स्पोर्ट्स कोटा में ऐडमिशन नहीं ले सकते हैं। Q) मैंने 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथेमैटिक्स, कंप्यूटर साइंस और इंग्लिश कोर में पढ़ाई की है। मेरे टॉप फोर में 93.2 प्रतिशत हैं। अगर मैं बीएससी कंप्यूटर साइंस में अप्लाई करता हूं तो क्या यह 98.2 प्रतिशत काउंट होगा? A) हां, आप बीएससी कंप्यूटर साइंस में अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको 5 प्रतिशत बेनिफिट मिलेगा। Q) मेरे 12वीं सीबीएसई बोर्ड में 72 प्रतिशत अंक आए हैं। टॉप फोर में मेरे 71 प्रतिशत हैं। पीसीएम में 72 प्रतिशत हैं। मैं डीयू से बीएससी रेगुलर कोर्स करना चाहता हूं। क्या मुझे डीयू में ऐडमिशन मिलेगा? मैं ओबीसी कोटा से हूं। A) आप लास्ट ईयर की कट ऑफ को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका ऐडमिशन होगा कि नहीं। लास्ट ईयर बीएससी लाइफ साइंस में ओबीसी कोटा की कटऑफ 72.66 प्रतिशत थी। आपको ओबीसी कैटिगरी के तहत देशबंधु और श्यामलाल कॉलेज मिल सकता है। Q) मैं बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स करना चाहता हूं। सब्सिडरी सब्जेक्ट कौन से हैं? क्या मैं बायॉलजी को बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स में सब्सिडरी सब्जेक्ट में ले सकता हूं? इसके जॉब ऑप्शन क्या-क्या होंगे? Q) मेरे साइंस स्ट्रीम में इंग्लिश सहित 73 प्रतिशत अंक आए हैं। मैं कौन-सा कोर्स करूं? क्या मैं इंग्लिश ऑनर्स कर सकता हूं? A) लास्ट ईयर की कटऑफ पर इसका रिजल्ट देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। साथ ही कट ऑफ पिछले रिजल्ट के आगे पीछे हो सकती है। रेगुलर कॉलेज मिलने के आपके चांसेज कम हैं। आप निराश ना हों और एसओएल में ट्राइ करें।
Q) मेरे 12वीं में 82% मार्क्स हैं और फिजिकल एजुकेशन मेरा अडिशनल सबजेक्ट भी था। फिजिकल एजुकेशन को जोड़ने के बाद और 2.5% घटाने पर मेरे 79.25% हो रहे हैं। तो क्या मुझे इंग्लिश ऑनर्स में ऐडमिशन मिल सकता है?
- अनिल जग्गा
- सिमरन सोनी
- गौरव आर्या
- जय ठाकुर
A) आपको केमिस्ट्री ऑनर्स के लिए जाना चाहिए। आपको प्लास्टिक इंडस्ट्री, पेट्रो कैमिकल इंडस्ट्री, पॉलिमर इंडस्ट्री में जॉब मिल सकती है। आपके पास टीचिंग ऑप्शन भी हैं। इसके बाद आपको हायर स्टडीज के लिए एमएससी इन केमिस्ट्री ऑनर्स के लिए जाना चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।