Q) क्या इग्नू से की गयी बीसीए की डिग्री को गवर्नमेंट जॉब्स में ग्रैजुएशन की डिग्री के बराबर माना जाएगा?
- यश, लखनऊ
A) इग्नू की डिग्री पूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त है और इसे किसी भी प्रकार की गवर्नमेंट जॉब की चयन प्रक्रिया में स्वीकार किया जाएगा।
Q) साइंस स्ट्रीम (बिना बायॉलजी) से किस तरह के करियर ऑप्शंस हो सकते हैं?
- अंशु कुमार, दिल्ली
A) इंजिनियरिंग, आर्किटेक्चर, बीएससी (जनरल), विभिन्न साइंस विषयों में बीएससी (ऑनर्स) इत्यादि कोर्सेज के बारे में आप सोच सकते हैं।
Q) बीकॉम (ऑनर्स) किया है। अब एमए किस सब्जेक्ट से करनी चाहिए ताकि तुरंत गवर्नमेंट जॉब मिल जाए?
- दिनेश कोली, दिल्ली
A) ऐसा कोई भी सब्जेक्ट नहीं होता जिसके आधार पर जल्द गवर्नमेंट जॉब मिल सके। हां यह ज़रूर है कि आप जिस सब्जेक्ट की पढ़ाई करें उस पर पूरा कमांड हासिल करें ताकि उससे संबंधित जॉब्स पाने में आसानी हो।
Q) 12वीं साइंस से कर रहा हूं। इसरो में साइंटिस्ट कैसे बन सकता हूं?
- दीपांशु, दिल्ली
A) इस बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.isro.org देख सकते हैं।
Q) एनडीए एग्जाम की तैयारी में दो साल बर्बाद कर चुका हूं। अब मुझे क्या करना चाहिए?
- शिवम सैनी, दिल्ली
A) आपको ग्रैजुएशन स्तर के किसी रेग्युलर कोर्स में ऐडमिशन लेकर दुबारा पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए।
Q) बीए में ऐडमिशन के समय इंग्लिश मीडियम का ऑप्शन फ़ार्म में भरा था। क्या मैं अपने एग्जाम हिंदी मीडियम से दे सकता हूं?
- राहुल शर्मा, दिल्ली
A) ऐडमिशन के समय आपने जो ऑप्शन फ़ार्म में भरा था, उसी में एग्जाम देना पड़ेगा।
Q) बीबीए (जनरल) करना ज्यादा ठीक होगा या बीबीए (बैंकिंग ऐंड इंश्योरेंस) कोर्स?
- सिमरनदीप सिंह, दिल्ली
A) करियर निर्माण में स्पेशलाइज़ेशन का हमेशा फायदा मिलता है। ऐसे में बीबीए (बैंकिंग ऐंड इंश्योरेंस) कोर्स में ऐडमिशन लेकर तेज़ी से उभरते बैकिंग और इंश्योरेंस के क्षेत्र में जॉब पाना अपेक्षाकृत आसान हो सकता है।
Q) मैथ्स के बिना 12वीं की है। क्या इकनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स में ऐडमिशन संभव है?
- दुर्गानंद, दिल्ली
A) बिना मैथ्स के दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस कोर्स में ऐडमिशन संभव नहीं है।
Q) ग्रैजुएट हूं और लॉ करना चाहता हूं। इसके लिए कौन-से कोर्स किये जा सकते हैं?
- विजय कुमार, दिल्ली
A) आपको पोस्ट ग्रैजुएशन स्तर पर पहले एलएलबी कोर्स ही करना पड़ेगा।
Q) मेरे भाई ने 45% के साथ 12वीं पास की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के किस कोर्स में एडमिशन मिल सकता है?
- स्वाति नेगी, दिल्ली
A) दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में ऐडमिशन संभव नहीं है। बेहतर होगा कि डिस्टेंस एजुकेशन से कोर्स करें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।