Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

कैंपस सवाल

$
0
0

एक्सपर्ट : गुरप्रीत टुटेजा

सीबीएसई से 2015 मे इम्प्रूवमेंट एग्जाम दिया है जबकि 2014 में 12वीं पास कर ली थी। अब मेरे दो रोल नंबर हैं। मुझे कौन सा रोल नंबर अपने ऑनलाइन एप्लिकेशन में भरना चाहिए। - अखिलेश

आपको अपने इम्प्रूवमेंट एग्जाम का रोल नंबर को ही एप्लिकेशन में भरना चाहिए।

मैनें डीयू में ऑनलाइन रजिस्टर किया है, अब इसके बाद अगला स्टेप क्या है और ओएमआर का क्या करना होता है? - अक्शिता गर्ग

ओएमआर आपके रजिस्ट्रेशन का प्रूफ है। इसे एडमिशन के समय आपको अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ लगाना होता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कॉलेज की काटऑफ का इंतजार करना होगा। आपके मार्क्स के हिसाब से आप कॉलेज मे एडमिशन ले सकती हैं।

क्या मैं कॉलेज में एडमिशन लेने के साथ-साथ इम्प्रूवमेंट एग्जाम भी दे सकता हूं? - जितेन्द्र

हां, आप एडमिशन लेने के बाद इम्प्रूवमेंट एग्जाम दे सकते हैं।

मेरे 76 प्रतिशत मार्क्स हैं, मेरे पास एससी सर्टिफिकेट नहीं है। क्या मैं बाद में एससी सर्टिफिकेट जमा करवा सकता हूं। मेरा एडमिशन किस कॉलेज मे हो सकता है। - सहदेव कुमार

आपको अपने एडमिशन के समय सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट जमा करवाने होते हैं।

मेरे कास्ट सर्टिफिकेट पर मेरा सरनेम नही लिखा है लेकिन 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट पर मेरा सरनेम लिखा है। क्या मेरा सर्टिफिकेट वैलिड है। -अंकित

कास्ट सर्टिफिकेट पर सरनेम होना जरूरी है। अगर आपके कास्ट सर्टिफिकेट में नाम नहीं है तो आपको एडमिशन से पहले यह लिखवा लेना चाहिए।

मेरे पीसीएम में 71 प्रतिशत है। मैं बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस डीयू से कर सकती हूं या नहीं। 12वीं में मेरे पास कंप्यूटर साइंस भी थी। मैंने आईपी यूनिवर्सिटी का बीसीए एंट्रेन्स 2870 रैंक के साथ क्लीयर किया है। आईपी के किस कॉलेज में मैं एडमिशन ले सकती हूं। - ललीमा सचदेवा

डीयू में एडमिशन के लिए आपको कटऑफ का इंतजार करना होगा। डीयू में आप हंसराज, मिरांडा, आचार्य नरेन्द्र देव, दीन दयाल उपाध्याय में ट्राई कर सकते हैं। आईपी में ट्रिनिटी, ट्रिनिटी विकासपुरी, आईआईटीएम जनकपुरी, जिम्स वसंतकुंज या कालकाजी से बीएससी ऑनर्स कम्पयूटर साइंस कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>