Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

ऑल इज वेल...बस फोकस करें

$
0
0

हमारे रीडर दीपक ने 12वीं सीबीएसई आर्ट स्ट्रीम से पास की है। उन्होंने 69 पर्सेंट स्कोर किया है। दीपक कहते हैं कि मुझे नौकरी करना पसंद नहीं है। मेरा इंट्रेस्ट बिजनेस लाइन में है और मैं फ्यूचर में बिजनेस ही करना चाहता हूं मुझे क्या करना चाहिए।

करियर एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपना फोकस इस पर ही रखें। इसमें ग्रोथ की लिमिट नहीं है। बिजनेस में करियर बनाने के लिए आपको बीबीए में एडमिशन लेना चाहिए जिससे बिजनेस में आपकी नॉलेज बढ़ेगी। जिस भी फील्ड में आपका इंट्रेस्ट हो आप उस से संबंधित ऑर्गनाइजेशन में इंटर्नशिप भी कर सकते हैं। साथ ही आप जिस भी फील्ड से रिलेटिड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसके लिए अपना हॉमवर्क जरूर करें। ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाएं। एक बिजनेस में यह बहुत मायने रखता है कि उसमें बिजनेस इन्वेस्टमेंट कितना होगा। एनएसआईसी एक सरकारी ऑर्गनाइजेशन है जो बिजनेस की हर इंडस्ट्री से संबंधित कोर्स करवाती है। यहां चीजों को सिखाने से लेकर बिजनेस सेटअप तक की ट्रेनिंग और मदद भी दी जाती है। इसके अलावा इस संस्था द्वारा बिजनेस से जुड़ी हर मुश्किल का हल किया जाता है। ऐसे में आप कॉलेज जाने की ड्रीम भी पूरा करें और बिजनेस की बारीकियों को जानने के लिए उसके बारे में पहले पूरी ट्रेनिंग ले लें।

साहिल शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं और पढ़ाई के साथ क्रिएटिव फील्ड में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। साहिल बताते हैं कि 12वीं क्लास में 87.75 पर्सेंट स्कोर है। लेकिन मेरा इंट्रेस्ट एक्टिंग, रेडियो जॉकी और ब्लॉगिंग में है। मैं ग्रेजुएशन के साथ में इस फील्ड में कैसे अच्छा कर सकता हूं।

संभावनाएं सभी फील्ड में अपार रहती हैं, बस हमें उन्हें तलाशने का नजरिया आना चाहिए। आपके 87 पर्सेंट मार्क्स यह बताते हैं कि आप इंटेलिजेंट हैं और आप जिस काम को करेंगे जरूर उसमें आगे बढ़ेंगे। सबसे पहली बात तो आपका ध्यान जिस भी फील्ड की तरफ हो लेकिन आप पढ़ाई को न ना कहें। आप आगे पढ़ें और साथ-साथ एक्टिंग, आरजे या फिर ब्लॉगिंग में करियर बनाने की कोशिश करते रहें। रिसर्च करें और फोकस रहें।

अगर आप अपने इंट्रेस्ट वाली फील्ड में सफल नहीं हो पाते हैं तो हमेशा एक ऑप्शन जरूर रखना चाहिए। किसी भी फील्ड में 100 पर्सेंट गारंटी नहीं होती की आपको स्कसेस मिलेगी। आपका जैसे एक्टिंग, आरजे या फिर ब्लॉगिंग में ज्यादा चांस दिख रहा है तो आप इसकी तैयारी अभी से शुरू कर लें। थिएटर जॉइन कर लें...ब्लॉलिंग के लिए ब्लॉग लिखें। कैंपस में जा रहे हैं तो कैंपस मैगजीन में लिखें। कॉलेजों के अपने रेडियो स्टेशन होते हैं वहां भी ट्राई करें। इससे आपका इंट्रेस्ट भी बढ़ता रहेगा और आप स्टडी भी करते रहेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>