Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all 889 articles
Browse latest View live

'फर्जी यूनिवर्सिटी के जाल में न फंसें'

$
0
0

पूनम पांडे, नई दिल्ली

अमेरिका की फर्जी यूनिवर्सिटी की मार इंडियन स्टूडेंट्स पर भी पड़ रही है। वहां कुछ यूनिवर्सिटीज को ब्लैकलिस्टेड बताते हुए इंडियन स्टूडेंट्स को यहां डिपोर्ट करने का मामला सामने आने के बाद स्टूडेंट्स को ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। एजुकेशन कंसल्टेंट्स के मुताबिक स्टूडेंट्स को खुद सारी चीजें चेक करने के बाद ही किसी भी फॉरेन यूनिवर्सिटी में जाने का फैसला करना चाहिए।

जरूरी नहीं यूनिवर्सिटी गलत हो : स्टडी अब्रॉड कंसल्टेंट 'द चोपड़ाज' की मैनेजिंग डायरेक्टर नताशा चोपड़ा कहती हैं कि अमेरिका की जिन यूनिवर्सिटीज को लेकर सवाल उठ रहे हैं वह दावा कर रही हैं कि वह ब्लैकलिस्टेड नहीं हैं और वह अक्रीडेटेड हैं। ऐसे में हम बिना पूरी पड़ताल किए इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते कि यूनिवर्सिटी की ही गलती है। जबकि कई मामलों में हम देखते हैं कि स्टूडेंट्स बस किसी भी तरह फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने के चक्कर में गलत एजेंटों के चंगुल में पड़ जाते हैं जो उन्हें फर्जी सर्टिफिकेट देकर बाहर भिजवाते हैं। स्टूडेंट्स को ऐसे लोगों के चंगुल से बचना चाहिए और फर्जी सर्टिफिकेट और फर्जी डॉक्युमेंट्स का सहारा लेने वालों से दूर रहना चाहिए।

कोर्स का अक्रीडेशन भी देखें : नताशा कहती हैं कि जिस यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स पढ़ने जा रहे हैं, उसका अक्रीडेशन चेक करने के साथ ही उस कोर्स का अक्रीडेशन भी जरूर जांच लें जिस कोर्स में वह ऐडमिशन लेना चाहते हैं। कई बार यूनिवर्सिटी तो अक्रीडेटेट होती है लेकिन उसके नाम से कई ऐसे कोर्स भी चल रहे होते हैं जो अक्रीडेटेड नहीं होते। सस्ते में किसी भी कोर्स की फॉरेन डिग्री हासिल करने की ललक के चक्कर में स्टूडेंट्स ऐसे धोखे में फंस जाते हैं। कोर्स अक्रीडेशन न होने पर कोर्स पूरा भी कर लें तो जॉब मिलने में दिक्कत होगी।

यह भी जानें : अमेरिका में यूनिवर्सिटीज को कई कैटिगरी व रैंकों में बांटा जाता है। जो सबसे निचले रैंक पर होती हैं वे इमिग्रेशन रैकेट चला रही होती हैं। उनकी वेबसाइट पर अकैडमिक कोर्स दिख रहा होता है मगर लाइसेंसिंग से जुड़े मुद्दे उठ सकते हैं। हर स्टेट या सिटी में यूएस ऐंबेसी की एक एजेंसी होती है जो स्टूडेंट्स को बेस्ट यूनिवर्सिटी चुनने और फर्जी से बचने की सलाह देती है। जिन यूनिवर्सिटीज के छात्रों को डिपोर्ट किया गया है, मुमकिन है कि उनके खिलाफ जांच पेंडिंग हो।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


2016 वर्कप्लेस रेजॉल्यूशन्स की ओर कदम

$
0
0

साल भर के लेखा-जोखा को आज निपटा लें। साल के आखिरी दिन के बाद एक जनवरी 2016 से नए साल की शुरुआत हो जाएगी। सामान्य लोगों के लिए जिंदगी की डायरी में यह एक तारीख महज है, लेकिन अगर आप रेजॉल्यूशन लेने की सोच रहे हैं, तो यह दिन आपके लिए खास साबित हो सकता है। नए साल के स्वागत के लिए वर्कप्लेस और घर पर तरह-तरह की तैयारियां हो रही हैं, लेकिन इसके साथ-साथ आप नए साल पर रेजॉल्यूशन लिस्ट भी तैयार करें और उस पर अमल करें। इसके जरिए आप खुद के भीतर सार्थक बदलाव ला सकते हैं। यह आपके वर्कप्लेस और होम से जुड़ा रेजॉल्यूशन हो सकता है। बहुत सारे लोग होते हैं, जो नए रेजॉल्यूशन को पूरा करके दिखाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप कुछ भी करके अपने नए संकल्प को जरूर पूरा करें और इससे आपका कॉन्फिडेंस डिवेलप हो सकेगा। आइए डालते हैं एक नजर:

मैं कम्युनिकेशन स्किल डिवेलप करूंगा

आज के दौर में कम्युनिकेशन स्किल को काफी प्रमुखता दी जा रही है। इसलिए रेजॉल्यूशन के रूप में अपने कम्युनिकेशन स्किल को डिवेलप करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इसे बेहतर करने के लिए आप मेंटर या क्लासेज की हेल्प ले सकते हैं। वर्कप्लेस पर कम्युनिकेशन का मतलब रिटेल ऐंड वर्बल कम्युनिकेशन दोनों से है। इसलिए दोनों को बेहतर करने की दिशा में साल के पहले दिन से ही कदम उठाने शुरू कर दें। कम्युनिकेशन स्किल को दुरुस्त करने से वर्कप्लेस पर आपको बेटर ऑप्शन मिलने लगते हैं। करियर वाइज भी यह एक अच्छा स्टेप है।

मैं ऑफिस समय से आऊंगा

वर्कप्लेस पर टाइम का काफी महत्व होता है। सारी चीजों को एक डेडलाइन के भीतर ही खत्म करना होता है। आप वर्कप्लेस पर समय से नहीं पहुंचते हैं, तो इसे रेजॉल्यूशन के रूप में ले सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप टाइम मैनेजमेंट की क्वॉलिटी को सीखना शुरू कर दें। जब आप वर्कप्लेस पर सही समय पर पहुंचते हैं, तो आप बेहतर तरीके से अपने काम को अंजाम दे पाते हैं। इसलिए नए साल पर इस आदत को खुद में सुमार करना एक अच्छी आदत है।

मैं बेस्ट परफॉर्मेंस दूंगा

जॉब के लिए आपके सिलेक्शन के पीछे यही मकसद होता है कि आप अपने बेस्ट परफॉर्मेंस से कंपनी को टॉप पर पहुंचने में हेल्प करेंगे। बेस्ट परफॉर्मेंस से आपको भी फायदा मिलता है। इसलिए नए रेजॉल्यूशन में इस आदत को शामिल कर सकते हैं। इससे आपको मानसिक शांति मिलती है। आप अपने जॉब को एंजॉय कर पाते हैं।

टीम वर्क को दूंगा अहमियत

वर्कप्लेस पर आपको ज्यादा समय टीम वर्क के रूप में काम करना होता है। यह वर्किंग कल्चर का हिस्सा होता है। आपके भीतर इसका अभाव है, तो न्यू इयर पर यह एक बेहतर रेजॉल्यूशन साबित हो सकता है। इससे आप अपने काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं और आपकी तरक्की के चांस बढ़ जाते हैं।

वर्क-लाइफ में करूंगा बैलेंस

आप अपने वर्क को एंजॉय करना चाहते हैं और कम समय में तरक्की की राह पर बढ़ना चाहते हैं, तो वर्क-लाइफ में बैलेंस बनाना जरूरी है। वर्क प्रेशर का सामना करते हुए अगर आप अपने घर पर टाइम स्पेंड करने में सफल होते हैं, तो आपकी जिंदगी खुशियों से भर सकती है। इसलिए आप ऑफिस आने के साथ ही अपने काम को पूरी गंभीरता से लें। समय जाया न करते हुए हर काम को टाइम लिमिट में करने की कोशिश करें। यहां पर बचे टाइम का उपयोग फैमिली मेंबर्स के साथ कर सकते हैं।

पॉजिटिव अप्रोच रखूंगा

सफलता के लिए पॉजिटिव अप्रोच बेहद जरूरी है। इसलिए यह रेजॉल्यूशन आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। पॉजिटिव अप्रोच रखने से आप हर प्रॉजेक्ट पर खरा उतर पाते हैं और आपके प्रमोशन के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसा करना आसान तो नहीं होता है, लेकिन यहां पर सफल होने से आपके भीतर कॉन्फिडेंस बढ़ता है। लोग आपसे उम्मीद करते हैं और आप उसपर खरे उतरने लगते हैं। ऐसे में हर कोई आपसे जुड़ना चाहता है। ऐसा साल भर करने के क्रम में आपके भीतर पॉजिटिविटी आदत बन जाती है। आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। (कॉन्टेंट : ET)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हार्डवेयर की फील्ड में मौके अपार...

$
0
0

एक सर्वे के मुताबिक कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़ा फील्ड तेजी से बढ़ते चंद क्षेत्रों में से एक रहेगा और भारत में 2017 तक लाखों नेटवर्क इंजिनियरों की कमी होगी। सिर्फ इन्हीं तथ्यों से ही नहीं, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन में कंप्यूटर के इस्तेमाल का उदाहरण लेकर भी हम हार्डवेयर में करियर की उपयोगिता समझ सकते हैं।

आज शायद ही ऐसा कोई ऑफिस हो, जहां का कामकाज कंप्यूटर पर आधारित न हो। इसके अलावा, घर, स्कूल आदि जगहों पर भी सभी कामकाज कंप्यूटर पर ही किए जाते हैं। अगर ये सुचारू रूप से काम न करें, तो सारा कामकाज अचानक ठप हो सकता है। बैंकों और अन्य सरकारी कार्यालयों में नेटवर्क फेल होने की वजह से काम ठप रहने की खबरें आपने अक्सर पढ़ी होंगी, तब इस नेटवर्क को सही करने के लिए हार्डवेयर प्रफेशनल्स की ही मदद ली जाती है। नेटवर्किंग दरअसल कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर ऐसा जाल बनाने का फील्ड है जिसमें कोई संस्थान काम कर सके।

कोर्स की बात हार्डवेयर इंजिनियर बनने के लिए मुख्य रूप से दो बेसिक कोर्स करने पड़ते हैं। पहला, हार्डवेयर और दूसरा बेसिक नेटवर्किंग। हार्डवेयर रिलेटेड कोर्स से कंप्यूटर पार्ट्स के बारे में तमाम तकनीकी जानकारी मिलती है। एक हार्डवेयर इंजिनियर या सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर बनने के लिए ये दोनों कोर्स करने बेहद जरूरी हैं। नेटवर्किंग में इससे आगे कोई एक्सपर्ट बनना हो, तो अपनी पसंद के हिसाब से कुछ और बेसिक कोर्स करने होंगे, जैसे : लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) और वैन (वाइड एरिया नेटवर्क) से जुड़े कोर्स।

जॉब की कमी नहीं एक्सपर्ट्स बताते हैं कि नेटवर्किंग में कोर्स करने के बाद कंप्यूटर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, हेल्प डेस्क टेक्नीशन, नेटवर्क या सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर सिक्यॉरिटी स्पेशलिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। आज इन एक्सपर्ट्स की जरूरत लगभग हर संस्थान में होती है। फिर चाहे वह कंप्यूटर और डाटा प्रोसेसिंग यूनिट हों, बैंक या अन्य सरकारी कार्यालय, कोई इंडस्ट्री या और कोई छोटी-बड़ी फर्म। जहां भी कामकाज कंप्यूटर आधारित है, वहां इन तकनीकी विशेषज्ञों की जरूरत पड़ती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

वोकेशनल कोर्स से भी बना सकते हैं करियर

$
0
0

करियर एक्सपर्ट अशोक सिंह दे रहे हैं आपके सवालों के जवाब...

सवाल : मैं मैकेनिकल इंजिनियरिंग डिप्लोमा कोर्स कर रहा हूं। कृपया बताएं कि मुझे इस ट्रेनिंग के बाद किस तरह की जॉब मिल सकती है?

सुमित कुमार, दिल्ली

जवाब :
आपके लिए जॉब्स के अवसर विभिन्न प्रकार की फैक्ट्रीज, कारखानों, वर्कशॉप, रेलवे तथा अन्य प्रकार के मकैनिकल कार्यों से सम्बंधित संस्थानों में हो सकते हैं। वैसे आप चाहें तो इस डिप्लोमा के बाद लेटरल एंट्री से बी टेक (मकैनिकल इंजीनियरिंग) के सेकंड इयर में भी ऐडमिशन ले सकते हैं और भविष्य में एक इंजिनियर के रूप में भविष्य संवार सकते हैं।

सवाल : मेरे ग्रैजुएशन में 43% मार्क्स आये हैं। क्या करना चाहिए?

राजेंद्र राज, दिल्ली

जवाब :
बेहतर होगा कि आप कोई वोकेशनल अथवा प्रफेशनल ट्रेनिंग हासिल करने के बारे में सोचें। इसके अतिरिक्त आपके सामने कई छोटी-मोटी नौकरी करने का विकल्प भी हो सकता है।

सवाल : मैंने 12वीं (नॉन मेडिकल) पास की है। डिफेन्स क्षेत्र में कैसे जा सकती हूं?

एकता खत्री, दिल्ली

जवाब : डिफेंस फोर्सेज में एनडीए एग्जाम के माध्यम से आप अपना करियर बना सकती हैं।

सवाल : दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग से बीए कोर्स कर रही हूं। इसी बीच मुझे डाईट के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स में भी ऐडमिशन मिल गया है। क्या ये दोनों कोर्स एक ओपन लर्निंग सिस्टम से बी ए करते हुए किया जा सकता है?

मीनू, दिल्ली

जवाब : आप रेग्युलर डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स कर सकती हैं। इन दोनों में से कोई भी कोर्स अमान्य नहीं माना जायेगा।

सवाल : दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए (ऑनर्स) इकनॉमिक्स कोर्स कर रही हूं। क्या इसके बाद ओपन यूनिवर्सिटी से एमए (इकनॉमिक्स) करने के बाद बैंकिंग के क्षेत्र में अच्छा करियर बनाया जा सकता है?

नेहा, दिल्ली

जवाब : प्रयास करें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी अथवा किसी अन्य यूनिवर्सिटी के रेग्युलर एमए (इकनॉमिक्स) या एमबीई कोर्स में आपको ऐडमिशन मिल सके। इससे न सिर्फ बैंकिंग बल्कि फाइनैंशल सेक्टर की कंपनियों में भी आप जॉब्स के अवसर हासिल कर सकती हैं।

सवाल : 12वीं के बाद मुझे किस तरह के कॉलेज के कोर्स में ऐडमिशन लेना चाहिये।

राशि कठपालिया, दिल्ली

जवाब : फिलहाल आपको 12वीं के एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने पर ध्यान लगाना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

2016 में इन नौकरियों का रहेगा दबदबा

यूं करेंगे पार्ट टाइम वर्क तो सफल रहेंगे आप

करियर की राह आसान कर रहीं प्लेसमेंट एजेंसियां

बीए ऑनर्स के बाद नौकरी के मौके हैं अपार

$
0
0

मैं इंटेलिजेंस या एयरफोर्स अफसर बनना चाहता हूं और मैं अभी बीएससी फर्स्ट इयर का छात्र हूं और इंटरमीडिएट में पीसीएम था। मुझे बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए?

खान अहमद

भ्रष्टाचार, आतंकी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए दुनिया में बहुत सी खुफिया एजेंसियां काम कर रही हैं। करियर के तौर पर इंटेलिजेंस में बहुत अवसर हैं। आप इंडिया के रॉ, सीबीआई या फिर प्राइवेज एजेंसियों में जॉब के लिए तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आप फरेंसिक साइंस, लॉ, क्रिमिनॉलजी जैसे कोर्स कर सकते हैं। एयरफोर्स फील्ड में तीन तरह के करियर ऑप्शन होते हैं- एक फ्लाइंग ब्रांच (पायलट), दूसरा ग्राउंड ड्यूटी (मीटरॉलजिकल) और तीसरा टेक्निकल ब्रांच (लॉजिस्टिक्स, अकाउंट्स, एजुकेशन, ऐडमिनिस्ट्रेशन और मेडिकल)। इन सभी में आप बीएससी करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए यूपीएससी एग्जामिनेशन करवाता है। फिर आगे एयरफोर्स सिलेक्शन बोर्ड के जरिए सिलेक्शन और टेस्ट होता है।

मैं बीएसी जेडबीसी के फाइनल इयर का स्टूडेंट हूं। इसके बाद मैं क्या करूं कि अच्छी नौकरी मिल जाए।

अनुज कुमार


साइंस ऐंड टेक्नॉलजी के क्षेत्र में इंडिया में बहुत प्रगति हुई है, जिसके चलते बीएससी ग्रैजुएट्स की बहुत डिमांड है। बीएससी (ZBC) करने के बाद रिसर्च ऑर्गनाइजेशंस, ऐग्रिकल्चरल कंपनियों, टेस्टिंग लैबरेटरी, बायॉटेक्नॉलजी फर्म, फॉरेस्ट, वाइल्डलाइफ, फिशरी डिपार्टमेंट्स, स्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा अच्छे करियर के लिए आप एमएससी कर सकते हैं। अगर आपका इंटरेस्ट ऐडमिनिस्ट्रेशन या मैनेजमेंट में है, तो आप आगे एमबीए भी कर सकते हैं।

मैं बीए ऑनर्स थर्ड इयर में हूं। यह कोर्स किस तरह की फील्ड से जुड़ा हुआ है और इसे पूरा करने बाद कौन सी जॉब मिलेगी।

सूर्य प्रताप सिंह चौहान

यहां आपने बीए ऑनर्स की फील्ड मेंशन नहीं की है। अगर आप बीए ऑनर्स हिस्ट्री से कर रहे हैं, तो आप आगे टीचिंग जॉब्स, म्यूजियम क्यूरेटर, कंजर्वेशनिस्ट, आर्कियॉलजिस्ट फील्ड में अप्लाई कर सकते हैं। बीए पॉलिटिकल साइंस के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेटर, पॉलिटिक्स, लॉ, एनजीओ, मीडिया इंडस्ट्री में बतौर पॉलिटिकल जर्नलिस्ट जॉइन कर सकते हैं। वैसे बीए ऑनर्स के बाद आप जॉब्स के लिए मेजर एंट्रेंस एग्जामिनेशंस- एसएससी, यूपीएससी, पीओ- के लिए प्रेपरेशन कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


यूं करें अप्रेजल की तैयारी, जबर्दस्त बढ़ेगी सैलरी

नौकरी दिलाएगा यह 10 दिन का 'इंटरव्यू कोर्स'

जानें, दुनिया के टॉप लीडर्स की 'सफलता की कुंजी'

यूं खड़ा कर सकते हैं करोड़ों का 'बिजनस एंपायर'

नौकरी चाहिए तो इन गल्तियों से बचें

एग्जाम है, टेंशन को कहें बाइ-बाइ

$
0
0

नई दिल्ली

बोर्ड एग्जाम अब करीब हैं तो बच्चों में और साथ में पैरंट्स में तनाव होना स्वाभाविक है। लेकिन कई बार एग्जाम का यह स्ट्रेस दोनों में ही इतना ज्यादा हो जाता है कि तैयारियां प्रभावित होने लगती हैं। खास तौर से जब पैरंट्स का दखल ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों के साथ पूरा सहयोग करें, जिससे उनमें तनवा कम हो सके। इन दिनों पैरंट्स को अपने व्यवहार की भी मॉनिटरिंग करने की जरूरत है। कुछ जरूरी उपायों पर ध्यान दें।

पढ़ाई के बीच बीच में बच्चों के साथ नॉर्मल होकर बात करें, उसे अगर कोई परेशानी है तो इस बारे में पूछें और उसे दूर करने की कोशिश करें।

पैरंट्स को अपने बच्चों पर अतिरिक्त दबाव डालने से बचना चाहिए, स्टडी के लिए एक रूटीन होना चाहिए।

पढ़ाई को लेकर अगर बच्चों को डांटते हैं तो इसका नेगेटिव असर पड़ना तय है, दूसरे बच्चों के साथ तुलना बिल्कुल न करें।

इस दौरान बच्चों का व्यवहार सामान्य न लगे तो उसकी मॉनिटरिंग करें, हो सकता है कि उसे काउंसिलिंग की जरूरत हो।

एग्जाम के दौरान हेल्दी डाइट तैयार करें, ज्यादा स्नैक्स, फास्ट फूड या स्पाइसी खाना उसकी तैयारियों में खलल डाल सकते हैं।

बच्चों से कहें कि वह नींद पूरी करें, लगातार कम सोना सेहत के लिए खराब हो सकता है।

बीच बीच में मनोरंजन या संगीत द्वारा या कुछ देरी के लिए आउटिंग से बच्चों को रिलैक्स करें।

डॉ़ ओम प्रकाश, मनोरोग विशेषज्ञ, इहबास

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

भरनी हो सफलता की उड़ान तो हमसे करें सवाल

$
0
0

करियर एक्सपर्ट अशोक सिंह दे रहे हैं आपके सवालों के जवाब:-

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए कर रहा हूं। अब एमबीए करना चाहिए या एलएलबी?

ज्ञान प्रकाश, दिल्ली

अगर आपका झुकाव लॉ की ओर है, तो एलएलबी कोर्स आपके करियर को नई दिशा दे सकता है। एमबीए करने के बाद मैनेजमेंट क्षेत्र में सफल होने के लिए एक्स्ट्रोवर्ट पर्सनैलिटी के अलावा इसी तरह का लगाव का होना भी जरूरी है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप खुद का ईमानदारी से आकलन करते हुए स्वयं इस बारे में निर्णय करें।

इग्नू से बीसीए कर रहा हूं। अच्छी जॉब पाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

अर्जुन सिंह, दिल्ली

आपको एमसीए करने के बारे में सोचना चाहिए। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित विभिन सर्टिफिकेशन कोर्सेस के विकल्प आपके लिए जॉब दिलाने में उपयोगी हो सकते हैं।

डीयू से ग्रैजुएशन कर चुकी हूं। वेब डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में मेरी रुचि है। इस फील्ड में कैसे आगे बढूं?

उर्वशी राघव, दिल्ली

इन विधाओं में अडवांस ट्रेनिंग हासिल करने के साथ आपको सम्बंधित कार्यों का एक्सपीरियंस भी हासिल करना होगा। इसके अलावा मल्टिमीडिया और इंटरनेट पर आधारित ट्रेनिंग भी आपके लिए उपयोगी हो सकती है।

सायेंस सब्जेक्ट्स के साथ 11वीं में पढ़ रहा हूं। क्या एमबीए के साथ लॉ करना अच्छे भविष्य के लिए सही होगा?

शशांक सौरव, दिल्ली

निस्संदेह एमबीए के अतिरिक्त एलएलबी कोर्स करना आपके भविष्य को बेहतर बनाने में मददगार सिद्ध होगा। हमारी सलाह यही है कि आप ये कोर्स प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट से करें।

मैंने इसी साल ग्रैजुएशन की है। मुझे अब क्या करूं?

सुषमा सिंह, दिल्ली

फिलहाल आपके सामने तीन विकल्प हैं। पहला विकल्प तो यही है कि आप एमए, बीएड, एमबीए जैसे कोर्स करने के बारे में सोचें। दूसरा विकल्प है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर जॉब हासिल करने का प्रयास करें। तीसरा तथा अंतिम विकल्प यही है कि आप कोई भी छोटी-मोटी नौकरी पाने की दिशा में आगे बढ़ें। इस बारे में अंतिम निर्णय आपको ही लेना है कि आपको आगे क्या करना है। पढ़ना है या जॉब ढूंढना।

नोट: पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है, अंग्रेजी या हिंदी में तो educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


IPS बनने के लिए मैं क्या करूं?

$
0
0

सवाल: मुझे IPS ऑफिसर बनना है। इसके लिए मुझे कौनसी फील्ड चुननी चाहिए?

रौनक राज

जवाब: यूपीएससी एग्जाम्स और आईपीएस कैडर के लिए किसी भी फील्ड से ग्रैजुएट होना चाहिए। आप अपनी ऐप्टिट्यूड और आईक्यू लेवल के आधार पर कोई भी फील्ड चुन सकते हैं।

सवाल: मैंने जिऑग्रफी में ग्रैजुएशन किया है। मेरी 2013 में शादी हुई। मैं आगे पढ़ाई करना चाहती हूं। मैं बीएड करना चाहती थी लेकिन यह 4 साल का हो गया है। क्या मैं इसका खर्च बर्दाश्त कर सकती हूं?

इरसा मुल्ला

जवाब : आप पढ़ना चाहती हैं लेकिन आपको कुछ बाधाएं हैं इसलिए पहले अपनी प्राथमिकताएं तय करें और उसके बाद फैसला लें। बीएड के लिए यह बात ध्यान में रखें कि आपको पहले सीईटी पास करना होगा और उसके बाद फुल टाइम कोर्स कर सकते हैं। आप घर से काम करना शुरू कर सकती हैं या पार्ट टाइम जॉब कर सकती हैं या फिर ट्युइशन पढ़ा सकती है। जो तरीका आसान हो, उसकी मदद से आप खर्च का इंतजाम कर सकती हैं।

सवाल: 12वीं में मेरे 70 फीसदी अंक आए। सीईटी में 107 और जेईई मेन्स में मेरा स्कोर 46 रहा। मैं कंफ्यूज हूं कि मुझे इंजिनियरिंग करनी चाहिए या एमबीबीएस। कृपया मुझे कुछ आइडिया दें कि किस तरह करियर का चुनाव करूं?

मिताली

जवाब: अपनी ऐप्टिट्यूड, आईक्यू, रुचि के साथ-साथ पर्सनैलिटी पर गौर करें। किसी क्वॉलिफाइड करियर काउंसिलर से फेस-टू-फेस काउंसिलिंग करें। सिर्फ प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर फैसला न लें। भविष्य के बारे में कोई भी फैसला इस आधार पर लेना सही नहीं होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ऐसे पढ़ेंगे तो स्कोरिंग होगा अकाउंट्स का पेपर

$
0
0

बुक कीपिंग एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है क्योंकि इसमें छात्रों के पास फुल मार्क्स स्कोर करने का स्कोप रहता है, अगर वे सभी चैप्टर्स और एंट्रीज़ पर अच्छी पकड़ हासिल कर लें। यहां तक कि ऐवरेज स्टूडेंट्स या आखिरी मिनट पर पढ़ाई करने वाले छात्र भी इसमें ठीक-ठाक मार्क्स हासिल कर सकते हैं और सिंगल एंट्री, पोस्टिंग ऑफ फाइनल अकाउंट जैसे टॉपिक्स पढ़कर आसानी से पास हो सकते हैं।

इसलिए इस सब्जेक्ट को लेकर छात्र बिल्कुल घबराएं नहीं और परीक्षा का डट कर सामना करें। इस बारे में घाटकोपर (प.) स्थित रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉलेज में कॉमर्स की एचओडी प्रफेसर परनीता मुद्देबिहालकर और प्रफेसर श्वेता शाह दे रहे हैं कुछ अहम सलाहें...

Q1. वैकल्पिक (ऑब्जेक्टिव्स) सवाल- (5 में से कोई 3 करें) (15 मार्क्स)।

Q1 में C, D और E अक्सर आसान होते हैं और इनमें आप फुल मार्क्स हासिल कर सकते हैं, यदि सही-सही लिखें तो। बिल ऑफ एक्सचेंज फॉर्मैट भी 5 मार्क्स स्कोर करने में सहायक रहता है।

Q2. सिंगल एंट्री सिस्टम पर प्रैक्टिकल प्रॉब्लम (8 मार्क्स) या फिर फाइनैंशल स्टेटमेंट पर थिअरी सवाल (8 मार्क्स)।

इसमें A और B दो पॉइंट रहते हैं (दोनों 4-4 मार्क्स के)

हमारा सुझाव है कि यदि छात्रों को इन सवालों में से एक करने का विकल्प मिले तो अगर उनकी सिंगल एंट्री प्राब्लम पर बेहतर पकड़ हो तो वे वही लिखें, क्योंकि इसमें वे फुल मार्क्स स्कोर कर सकते हैं। कारण कि बैलेंस शीट से वे वाकिफ होते हैं और प्रॉफिट ऐंड लॉस अकाउंट एक बार समझ आ जाए तो करना बेहद आसान होता है। जबकि दूसरी ओर, फाइनैंशल स्टेटमेंट क्योंकि थिअरी का सवाल है, इसलिए यदि छात्र इसमें एकदम सटीक पॉइंट्स न लिखें तो मार्क्स गंवा सकते हैं।

Q3. ऐडमिशन/रिटायरमेंट/डेथ ऑफ पार्टनर पर प्रॉब्लम (10 मार्क्स)।

या फिर इसी टॉपिक से जुड़ा कोई अन्य सवाल

ऐडमिशन का चैप्टर अच्छे से समझना बेहद जरूरी है क्योंकि यह टॉपिक दो अन्य टॉपिक्स पर क्लैरिटी देता है, जो कि रिटायरमेंट और डेथ से जुड़े हैं।

Q4. बिल ऑफ एक्सचेंज पर प्रैक्टिकल प्रॉब्लम (10 मार्क्स)।

बिल ऑफ एक्सचेंज में दो तरीके (मेथड) होते हैं। दोनों में से कोई भी तरीका परीक्षा में पूछा जा सकता है, इसलिए छात्रों को दोनों तरीके अच्छे से समझ लेने चाहिए। जर्नल एंट्रीज पढ़ लेना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि बिल ऑफ एक्सचेंज में यह बेहद अहम है।

जर्नल एंट्रीज को इस तरह अलग करके दिखा सकते हैं-

बिल्स एंट्री

बिल्स ऑनर्ड

बिल्स डिसऑनर्ड

रिन्यूअल आदि, जिनसे टॉपिक को आसानी से समझाया जा सकता है

Q5. डिसल्यूशन ऑफ पार्टनरशिप फर्म पर प्रॉब्लम (10 मार्क्स)।

या फिर अकाउंटिंग ऑफ शेयर्स/डिबेंचर्स पर प्रॉब्लम (10 मार्क्स)

डिसल्यूशन प्रॉब्लम पहले के चैप्टर्स के समान ही है और आसान भी। इसमें भी छात्र फुल मार्क्स हासिल कर सकते हैं। जबकि, शेयर्स और डिबेंचर्स नए चैप्टर हैं इसलिए इन्हें उनके लिए इसे सॉल्व करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

Q6. 'नॉट फॉर प्रॉफिट कन्सर्न' पर आने वाली प्रैक्टिकल प्रॉब्लम (12 मार्क्स)।

अक्सर छात्रों को यह चैप्टर बाकी की तुलना में जरा मुश्किल लगता है, क्योंकि यह नया टॉपिक है। हालांकि यदि इसका अर्थ अच्छे से समझ लिया जाए और रेवेन्यू व कैपिटल इनकम तथा रेवेन्यू व कैपिटल एक्पेंसेस के बीच में फर्क समझ लिया जाए, तो यह मुश्किल नहीं रहता।

Q7. फाइनल अकाउंट्स पर प्रॉब्लम (15 मार्क्स)।

यह छात्रों के लिए सबसे आसान विषय है, क्योंकि यह उन्होंने 11वीं में भी पढ़ा होता है। पहले पढ़ा होने की वजह से इसमें छात्र बेहतर स्कोर कर सकते हैं क्योंकि ट्रेडिंग, प्रॉफिट ऐंड लॉस अकाउंट और बैलेंस शीट में पोस्टिंग करना उनके लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए। क्लोजिंग स्टॉक, डेप्रीसिएशन, आरडीडी, आउटस्टैंडिंग आदि की अजस्टमेंट्स ज्यादातर रिपिटिटिव होती है और कॉमन भी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

वर्किंग प्रफेशनल्स के लिए बेस्ट हैं ये कोर्स

$
0
0

करियर को लेकर अकसर लोगों में दुविधा रहती है कि कौन सा कोर्स किया जाए, किस स्ट्रीम से पढ़ाई की जाए, कहां से पढ़ाई की जाए। आपकी इस तरह की दुविधाओं को दूर करने के लिए हमने यह सीरीज चलाई है। आप भी अपने सवाल भेज सकते हैं जिसका जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे...

मैं बीकॉम ग्रैजुएट हूं। मैं डिस्टेंस एजुकेशन से मार्केटिंग में एमबीए करना चाहती हूं। मैंने पीजीडीएम के बारे में काफी सुन रखा है। दोनों में से किसका स्कोप ज्यादा है। क्या डिस्टेंस से यह कोर्स करने के बाद जॉब के बेहतर विकल्प मिल सकते हैं या रेग्युलर कोर्स करना सही रहेगा।

चंचल श्रीवास्तव

डिस्टेंस कोर्सेस वर्किंग प्रफेशनल्स के लिए बेहतर ऑप्शन होता है क्योंकि वो लोग जॉब छोड़कर फुलटाइम कोर्स नहीं कर सकते हैं। अगर आपने जॉब स्टार्ट नहीं की है तो आप फुल टाइम (रेग्यूलर) कोर्स करें तो बेहतर रहेगा। इससे आप आगे अच्छी जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एमबीए डिग्री मानी जाती है और पीजीडीएम डिप्लोमा होता है। एआईसीटीई अप्रूव पीजीडीएम फुलटाइम एमबीए डिग्री के समकक्ष माना जाता है इसलिए आप पीजीडीबीएम एक अच्छे एआईसीटीई अप्रूव कॉलेज से कर सकते हैं।

मैंने 49% से बीकॉम पास किया है। इस समय पीजीडीसीए कर रहा हूं। क्या मैं बैंक के एग्जाम के लिए एलिजिबल हूं।
रोहित अग्निहोत्री

बिल्कुल आप बैंक जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकती हैं। बैंकिंग सेक्टर आज के टाइम में एक बहुत ही प्रॉमिसिंग सेक्टर है। आप प्रोबेशनरी ऑफिसर, फोन बैंकिंग ऑफिसर, सेल्स ऑफिसर्स, बैंक ऑपरेशन ऑफिसर्स के एग्जाम के लिए प्रिपरेशन कर सकते हैं। आजकल बैंकिंग सेक्टर में टेक्नॉलजी का काफी इस्तेमाल होने लगा है ऐसे में आपका पीजीडीसीए कोर्स भी आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

मैंने इंटरमीडिएट का एग्जाम पास किया है। अभी ट्रेवल इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहता हूं। मुझे क्या करना चाहिए, कौन सा कोर्स जॉब में मददगार होगा?

दीपक कुमार


टूरिजम इंडस्ट्री में अभी काफी स्कोप है। आने वाले दिनों में भी यह इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी। ऐसे में टूरिजम में करियर बनाने की सोच अच्छी है। इस सेक्टर में जाने के लिए टूरिजम बेस बैचलर्स डिग्री अथवा डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

12वीं के बाद करें डिजाइनिंग का कोर्स

$
0
0

करियर से जुड़े आपके सवालों का जवाब दे रहे हैं हमारे एक्सपर्ट अशोक सिंह...

बारहवी का स्टूडेंट हूं और वेब डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहता हूं। इसमें क्या स्कोप होगा?

रोशन यादव, दिल्ली

हमारी राय में आप 12वीं के बाद ग्रैजुएशन अवश्य करें। इसी के साथ वेब डिज़ाइनिंग और इससे संबंधित अडवांस ट्रेनिंग कोर्स भी करें। ऐसे कोर्सेस अमूमन प्राइवेट संस्थानों में ही उपलब्ध हैं। इस प्रकार के प्रफेशन में' हैण्ड ऑन एक्सपीरियंस' से ही सीखते हुए आगे बढ़ा जा सकता है।

इंटर कर चुका हूं। अब मुझे किस कोर्स में ऐडमिशन लेना चाहिए? मैं आईएएस बनना चाहता हूं।

आशीर्वाद यादव, लखनऊ

आपको ग्रैजुएशन पर आधारित किसी रेग्युलर कोर्स में एडमिशन लेने के बारे में सोचना चाहिए। यूपीएससी द्वारा संचालित सिविल सर्विस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपका कम से कम ग्रैजुएट होना जरूरी है।

एमसीए के बाद माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित कौन सा कोर्स करना उचित होगा?

अर्जुन सिंह, दिल्ली


बेहतर यही होगा कि अपने ऐप्टिट्यूड और एकेडेमिक बैकग्राउंड के आधार पर माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित विभिन्न सर्टिफिकेशन कोर्सेस की सूची में से उपयुक्त कोर्स का चयन करें। इस बारे में विस्तृत जानकारी माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से आसानी से मिल जायेगी।

पॉलिटेक्निक से पढ़ाई कर रहा हूं। रेलवे में किस प्रकार की नौकरी मिल सकती है?

राजू मीणा, दिल्ली


रेलवे में टेक्निकल कैटिगरी की विभिन्न प्रकार की नौकरियां होती हैं जिनमें पॉलिटेक्नीक डिप्लोमाधारकों से ही आवेदन मंगाए जाते हैं।

एलएलबी करने के बाद साइबर लॉ के क्षेत्र में स्पेशलाइज़ेशन करने के बारे में सोच रहा हूं।

राहुल सिंह, कानपुर

जिस तेज़ी से दुनिया भर में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, ठीक उसी अनुपात में साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हुई है। पुलिस सहित अन्य इन्वेस्टिगेटिव एजेंसियों में इस विधा में ट्रेंड लोगों को बड़े पैमाने पर नियुक्त किया जा रहा है ताकि समय रहते ऐसे अपराधों की रोकथाम संभव हो सके। इस प्रकार के मामले कोर्ट में जाने पर साइबर लॉयर की ही ज़रूरत पड़ती है और इसीलिये मांग में तेज़ी आना स्वाभाविक होगा।

बीएससी (कंप्यूटर साइंस) कर रही हूं। मुझे ग्रैजुएशन के बाद एमएससी करनी चाहिए या एमसीए?

राशि, दिल्ली

अगर आप कंप्यूटर प्रफेशनल के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो एमसीए आपके लिए उपयुक्त कोर्स होगा। दूसरी ओर टीचिंग/रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ने की तमन्ना है तो एमएससी (कंप्यूटर साइंस), बी एड आदि कोर्सेस आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। इस बारे में अंतिम फैसला आपको ही करना होगा।

पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है तो अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ये कोर्स करते हैं तो नहीं होगी नौकरी की कमी

$
0
0

मैंने एजुकेशन से एमए किया है। इसके साथ ही कंप्यूटर हार्डवेयर ऐंड नेटवर्किंग में 15 महीने का डिप्लोमा भी किया है। इसमें मुझे 3 साल का एक्सपीरियंस भी है। इस फील्ड में क्या स्कोप है?

चंदन कुमार

एजुकेशन, फिल्म, बैंकिंग, मीडिया, एनिमेशन, हार्डवेयर ऐंड नेटवर्किंग प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चरिंग व इंटरटेनमेंट के अलवा और भी कई इंडस्ट्री में हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स मान्य हैं। नेटवर्किंग व हार्डवेयर प्रफेशनल्स अपने टेक्निकल एक्सपीरियंस के बेसिस पर बहुत से जॉब्स जैसे सिस्टम इंटिग्रेटर, नेटवर्किंग प्रफेशनल, पीसी असेम्बलर, पीसी टेक्निशन, टेक्निकल सपॉर्ट एग्जिक्यूटिव, प्रेरिफेरल इंजिनियर, कंप्यूटर मैन्युफैक्चरर, कंप्यूटर चिप डिजाइनर, सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर, इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग मैनेजर्स और सिस्टम इंजिनियरर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपनी हार्डवेयर असेम्बलिंग फर्म भी शुरू कर सकते हैं।

मैंने प्राचीन भारतीय इतिहास से एमए किया है। बिना किसी भी प्रफेशनल डिग्री के क्या मुझे हिस्ट्री फील्ड में जॉब मिल सकती है?

यशी तिवारी

आप रिसर्च फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा गवर्नमेंट सेक्टर, एनजीओ में भी अप्लाई कर सकते हैं। आप पॉलिसी ऐनालिस्ट, स्थानीय इतिहासकार, इवैल्युएटर्स ऐंड प्लानर्स, कल्चरल, हिस्टोरिक, प्रिजर्वेशन व रिसोर्स मैनेजर, इंफर्मेशन ऑफिसर, रेकॉर्ड्स मैनेजर, आर्रिविस्ट, जेनियोलॉजिस्ट, गैलरी और म्युजियम क्यूरेटर ऐंड लाइब्रेरियन की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा नेट एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं, जिसके बाद हिस्ट्री व आर्कियॉलजी विभाग में प्रफेसर बन सकते हैं।

मैं बायो स्ट्रीम से 12वीं कर रहा हूं। क्या मुझे इंटर के बाद ही नौकरी मिल सकती है। बायो से रिलेटेड कौन सी फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकता हूं। इसके अलावा मैं कौन से कोर्स कर सकता हूं जिसमें जॉब के अच्छे ऑपशन हों।

विनोद

बायोस्ट्रीम के बाद आप एमबीबीएस कोर्स के लिए तैयारी कर सकते हैं जिसके बाद बहुत ही अच्छे ऑप्शन्स आगे मिल सकते हैं। इसके अलावा आप बीडीएस, बीएएमएस, फार्मेसी के लिए भी तैयारी कर सकते हैं। फॉरेंसिक सायेंस, बायॉटेक्नॉलजी, जूलॉजी, माइक्रोबायॉलजी और फूड टेक्नॉलजी में भी आगे कोर्स कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Viewing all 889 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>