उत्कर्ष सिंह
सायेंस में बायॉटेक्नॉलजी, फॉरेंसिक सायेंस, फार्मेसी, फूड टेक्नॉलजी आजकल बहुत अच्छे सेक्टर्स माने जाते हैं। आप आगे एमएससी भी कर सकते हैं और टीचिंग जॉब्स के लिए नेट एग्जाम के लिए तैयारी भी कर सकते हैं। बीएससी पास करने के बाद लगभग सभी इंडस्ट्री मे अप्लाई किया जा सकता है।
मैंने इग्नू से 73% के साथ एमसीए किया है। मैं विदेश से कंप्यूटर सायेंस में पीएचडी करना चाहता हूं। पीएचडी के बाद जॉब ऑप्शन पर भी थोड़ी जानकारी दें।
सैयद बिलाल अली
आप आगे पीएचडी या फिर कंप्यूटर सायेंस में एमई भी कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट, टीचिंग, इंडस्ट्रियल आर ऐंड डी लैब्स, डिवेलपमेंट सेंटर्स में जॉब ऑप्शन बहुत से हैं। इसके अलावा आप ऐनालिस्ट, कंसलटेंट व ऑडिटर्स, फाइनैंस ऐंड बिजनस कंसल्टिंग इंडस्ट्री में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मेरा बेटा ऐनिमेशन व डिजाइन में चार साल का कोर्स कर रहा है। कोर्स पूरा होने के बाद उसे किस सेक्टर में नौकरी मिलेगी। ऐनिमेशन कोर्स के बाद क्या गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है?
राम नारायण पाठक
इंडिया में इंटरटेनमेंट ऐंड गेमिंग इंडस्ट्री अभी बहुत ग्रोइंग सेक्टर है। ऐनिमेशन प्रफेशनल की मार्केट में बहुत डिमांड है। इसके अलावा एजुकेशन इंडस्ट्री (ई-लर्निंग) ऐडवर्टाइजिंग में भी आगे बहुत अच्छे स्कोप हैं। ऐनिमेशन कोर्स करने के बाद जॉब में क्वालिटी ऐनिमेटर, ग्राफिक डिजाइनर, मल्टिमीडिया डिवेलपर ऐंड गेम डिवेलपर, कैरक्टर डिजाइन, की फ्रेम एनिमेटर्स, थ्रीडी मॉडलर्स, ले आउट आर्टिस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर में पब्लिशिंग, इंटरटेनमेंट में जॉब्स अवेलेबल हैं।
मैंने एमसीए कंपलीट किया है। 2 साल तक आईटी सेक्टर में काम भी किया है। शादी के बाद सात साल तक मैने जॉब नही की। अब मैं दोबारा अपने करियर को शेप देना चाहती हूं। मैं आईटी सेक्टर में फैकल्टी (प्रफेसर, असिस्टेंट प्रफेसर या लेक्चरर) जॉब करना चाहती हूं। मुझे इसके लिए क्या करना होगा।
रजनी
एजुकेशन सेक्टर में बहुत से प्रफेशनल इंस्टिट्यूट जहां टेक्निकल कोर्सेस होते हें वहां आप बतौर लेक्चरर अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि गैप की वजह से जॉब मिलने में कुछ परेशानी हो सकती हैं। आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट, जहां प्लेसमेंट भी करवाते हो से आईटी में शॉर्ट टर्म प्रफेशनल कोर्स कर सकते हैं, इससे आपकी नॉलेज भी अच्छी होगी और आप टीचिंग जॉब्स के लिए अप्लाई कर पाएंगी।
मैं बीएससी फाइनल इयर की स्टूडेंट हूं। एमबीए करना चाहती हूं। इसके लिए कौन सा कॉलेज बेहतर रहेगा। साथ ही यह भी बताएं कि बीएससी के बाद एमबीए करने से किस सेक्टर में जॉब कर सकती हूं?
ऐश्वर्या गुप्त
बीएससी के बाद एमबीए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। एमबीए कोर्स के बाद आप बतौर स्पेशलाइजेशन मार्केटिंग, एचआर फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कॉलेज तो बहुत से हें लेकिन कैट या एआईसीटीई अप्रूव्ड कॉलेज में से बेस्ट कॉलेज सिलेक्ट कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।