Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all 889 articles
Browse latest View live

इन कोर्सों में है नौकरी के अवसर की भरमार

$
0
0

मैं सायेंस से बीएससी कर रहा हूं। मैं आगे अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए कौन सा कोर्स कर सकता हूं?

उत्कर्ष सिंह

सायेंस में बायॉटेक्नॉलजी, फॉरेंसिक सायेंस, फार्मेसी, फूड टेक्नॉलजी आजकल बहुत अच्छे सेक्टर्स माने जाते हैं। आप आगे एमएससी भी कर सकते हैं और टीचिंग जॉब्स के लिए नेट एग्जाम के लिए तैयारी भी कर सकते हैं। बीएससी पास करने के बाद लगभग सभी इंडस्ट्री मे अप्लाई किया जा सकता है।

मैंने इग्नू से 73% के साथ एमसीए किया है। मैं विदेश से कंप्यूटर सायेंस में पीएचडी करना चाहता हूं। पीएचडी के बाद जॉब ऑप्शन पर भी थोड़ी जानकारी दें।

सैयद बिलाल अली

आप आगे पीएचडी या फिर कंप्यूटर सायेंस में एमई भी कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट, टीचिंग, इंडस्ट्रियल आर ऐंड डी लैब्स, डिवेलपमेंट सेंटर्स में जॉब ऑप्शन बहुत से हैं। इसके अलावा आप ऐनालिस्ट, कंसलटेंट व ऑडिटर्स, फाइनैंस ऐंड बिजनस कंसल्टिंग इंडस्ट्री में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मेरा बेटा ऐनिमेशन व डिजाइन में चार साल का कोर्स कर रहा है। कोर्स पूरा होने के बाद उसे किस सेक्टर में नौकरी मिलेगी। ऐनिमेशन कोर्स के बाद क्या गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है?

राम नारायण पाठक

इंडिया में इंटरटेनमेंट ऐंड गेमिंग इंडस्ट्री अभी बहुत ग्रोइंग सेक्टर है। ऐनिमेशन प्रफेशनल की मार्केट में बहुत डिमांड है। इसके अलावा एजुकेशन इंडस्ट्री (ई-लर्निंग) ऐडवर्टाइजिंग में भी आगे बहुत अच्छे स्कोप हैं। ऐनिमेशन कोर्स करने के बाद जॉब में क्वालिटी ऐनिमेटर, ग्राफिक डिजाइनर, मल्टिमीडिया डिवेलपर ऐंड गेम डिवेलपर, कैरक्टर डिजाइन, की फ्रेम एनिमेटर्स, थ्रीडी मॉडलर्स, ले आउट आर्टिस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर में पब्लिशिंग, इंटरटेनमेंट में जॉब्स अवेलेबल हैं।

मैंने एमसीए कंपलीट किया है। 2 साल तक आईटी सेक्टर में काम भी किया है। शादी के बाद सात साल तक मैने जॉब नही की। अब मैं दोबारा अपने करियर को शेप देना चाहती हूं। मैं आईटी सेक्टर में फैकल्टी (प्रफेसर, असिस्टेंट प्रफेसर या लेक्चरर) जॉब करना चाहती हूं। मुझे इसके लिए क्या करना होगा।

रजनी

एजुकेशन सेक्टर में बहुत से प्रफेशनल इंस्टिट्यूट जहां टेक्निकल कोर्सेस होते हें वहां आप बतौर लेक्चरर अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि गैप की वजह से जॉब मिलने में कुछ परेशानी हो सकती हैं। आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट, जहां प्लेसमेंट भी करवाते हो से आईटी में शॉर्ट टर्म प्रफेशनल कोर्स कर सकते हैं, इससे आपकी नॉलेज भी अच्छी होगी और आप टीचिंग जॉब्स के लिए अप्लाई कर पाएंगी।

मैं बीएससी फाइनल इयर की स्टूडेंट हूं। एमबीए करना चाहती हूं। इसके लिए कौन सा कॉलेज बेहतर रहेगा। साथ ही यह भी बताएं कि बीएससी के बाद एमबीए करने से किस सेक्टर में जॉब कर सकती हूं?

ऐश्वर्या गुप्त

बीएससी के बाद एमबीए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। एमबीए कोर्स के बाद आप बतौर स्पेशलाइजेशन मार्केटिंग, एचआर फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कॉलेज तो बहुत से हें लेकिन कैट या एआईसीटीई अप्रूव्ड कॉलेज में से बेस्ट कॉलेज सिलेक्ट कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


जानें: बेहतर करियर के लिए कहां से करें कौन सा कोर्स?

$
0
0

मैं बीएससी फाइनल इयर की स्टूडेंट हूं। एमबीए करना चाहती हूं। इसके लिए कौन सा कॉलेज बेहतर रहेगा। साथ ही यह भी बताएं कि बीएससी के बाद एमबीए करने से किस सेक्टर में जॉब कर सकती हूं?

ऐश्वर्या गुप्त

बीएससी के बाद एमबीए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। एमबीए के बाद आप बतौर स्पेशलाइजेशन मार्केटिंग, एचआर फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। कॉलेज तो बहुत से हैं लेकिन कैट या एआईसीटीई अप्रूव्ड कॉलेज में से बेस्ट कॉलेज सिलेक्ट कर सकते हैं।

मैंने बीसीए में ऐडमिशन लिया था, लेकिन मैं कोर्स पूरा नहीं कर सका। अभी एक कंपनी में बतौर डिजाइनर काम कर रहा हूं। मुझे आगे अच्छी जॉब पाने के लिए क्या करना चाहिए?

दिव्यांश सिंह

अगर आप डिजाइनिंग कर रहे हैं तो यही आपके करियर में मददगार बन सकती है। इस वक्त जो नए सॉफ्टवेयर चल रहे हों उन पर काम करने का अनुभव लीजिए। अगर अधूरा बीसीए पूरा कर लें और ज्यादा फायदा होगा।

मैं बीते कुछ साल से एक कंपनी में सेल्स सेक्शन में काम कर रहा हूं। खुद को ग्रूम करने के लिए क्या करना चाहिए?

प्रखर वर्मा

आपने यह नहीं बताया है कि आप सेल्स में क्या काम देख रहे हैं। अगर आप एग्जिक्युटिव हैं तो जॉब स्विच करके प्रमोशन भी ले सकते हैं। बेहतर होगा कोई शॉर्ट टर्म कोर्स भी करें जो आपके भविष्य में काम आए।

बीए(ऑनर्स) इकॉनमिक्स और बीए (ऑनर्स) बिजनस इकनॉमिक्स में से कौन सा कोर्स करूं जिससे जॉब के मौके ज्यादा मिलें।

प्रशांत अरोरा

अभी आपने क्या पढ़ाई कर रखी है यह आपने नहीं बताया है। वैसे बिजनस इकनॉमिक्स आपको ज्यादा अच्छी प्रफेशनल ऑपरट्यूनिटी दे सकता है। हालांकि इसके साथ पीजी भी करना होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

करियर चाहिए शानदार तो इसको पढ़ें एक बार

$
0
0

मैं बीएससी फाइनल इयर का स्टूडेंट हूं। मुझे इसके बाद केमिस्ट्री से संबंधित डिप्लोमा कोर्स करना है। इसमें जॉब की क्या संभावनाएं हैं?

शिवम पांडे

आप केमिस्ट्री में मास्टर कर सकते हैं। इसके बाद स्पेशियलटी केमिकल, ऐग्रो केमिकल्स, बल्क केमिकल्स स्पेसेफिक कंपनी में जॉब कर सकते हैं।

मैं एलएलबी थर्ड इयर का स्टूडेंट हूं। क्या एलएलबी के बाद गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में जॉब के विकल्प हैं?

इल्हाम

आजकल हर कंपनी में मेल जनरल काउंसिल होते हैं। अगर आप एलएलबी से संबंधित जॉब करना चाहते हैं तो लॉ फर्म और एलपीओ भी जॉब के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

मैनें बीकॉम 49% मार्क्स के साथ पास किया है। फिल्हाल मैं पीजीडीसीए कर रहा हूं। क्या मैं बैंक एग्जाम के लिए एलिजिबल हूं?

रोहित अग्निहोत्री

आप बैंक के एग्जाम दे सकते हैं खासकर, इंग्लिश, रीजनिंग मैथ्स और जीके कॉन्टेस्ट होता हैं। बैंक के लिए टाइम टु टाइम वेकंसी आती रहती हैं।

मैं बीटेक (कंप्यूटर साइंस) फाइनल इयर का स्टूडेंट हूं। मैं आगे अपनी फील्ड से संबंधित जॉब के लिए अप्लाई करना चाहता हूं। क्या मुझे आईटी सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा या एमसीए करूं?

नितिन वर्मा

आप जॉब के लिए डायरेक्ट अप्लाई करें। अगर सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट में इंटरेस्ट है तो मोबाइल ऐप, ई-कॉमर्स ऐंड इंटरनेट बेस्ड टेक्नॉलजी काफी अच्छी ऑप्शन रहेगा। मास्टर आप जॉब के साथ भी कर सकते हैं। लेकिन इसका इम्पैक्ट ज्यादा नहीं पड़ेगा।

मैं एक हाउस वाइफ हूं। मेरी उम्र 30 साल है। मैंने एजुकेशन से बीए किया है। एमए सोशियॉलजी से है। हाई स्कूल से लेकर पीजी तक मैंने 49.45% मार्क्स स्कोर किए हैं। क्या मैं किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हूं?

कोमल गुप्ता

आप टीचिंग और सीएसआर या एनजीओ की जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। जहां आपको फ्लेक्सिबिलिटी के साथ नई चीजें लर्न करने को मिलेगा।

मैनें साइंस(पीसीएम + सी ++) से 11वीं की है। मैंने मैथ्स में 95% स्कोर किया है लेकिन फिजिक्स व केमिस्ट्री में 60-70% से अधिक मार्क्स स्कोर नहीं कर पाया । मुझे किस करियर की तरफ जाना चाहिए, जिससे आगे असानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकूं। फील्ड के साथ साथ उससे रिलेटेड जॉब्स की भी जानकारी दें।

अनुभव

अगर आप मैथ एन्जॉय करते हैं, तो स्टेटस्टिक्स में आगे एजुकेशन ले सकते हैं। डेटा ऐंड डिसिजन साइंस में आगे करियर के अच्छे ऑप्शन होते हैं। इस जॉब में काफी अच्छा पैकेज भी मिलता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

सलाह: साइबर सिक्यॉरिटी में सर्टिफिकेशन कोर्स

$
0
0

किशोर सिंह

बीकॉम (ऑनर्स) के साथ और क्या ट्रेनिंग लेनी चाहिए ताकि बाद में मुझे उसका फायदा मिले?
-निशा कुमारी, दिल्ली


अगर आपको अकाउंट्स के ही क्षेत्र में आगे बढ़ना है, तो आपके लिए अकाउंट्स से सम्बंधित सॉफ्टवेयर्स की ट्रेनिंग फायदेमंद हो सकती है।

मैं बीसीए कम्प्लीट कर चुका हूं। साइबर सिक्यॉरिटी की फील्ड में नाम कमाना चाहता हूं। कैसी ट्रेनिंग उपयोगी हो सकती है?
-गौरव, दिल्ली


माइक्रोसॉफ्ट अथवा किसी अन्य नामी संस्थान से इससे सम्बंधित सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं। किसी साइबर सिक्यॉरिटी से जुड़ी कम्पनी में वर्क एक्सपीरियंस/इंटर्नशिप हासिल करना भी उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

क्या बीएलएड की डिग्री के बाद बैंकिंग एग्जाम दिया जा सकता है?
-रितिका अरोड़ा, दिल्ली


अगर यह चार वर्षीय कोर्स किसी रेकग्नाइज़्ड यूनिवर्सिटी से किया गया है, तो कोई कारण नहीं है कि आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में शामिल होने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े।

मैं पिछले 5-6 वर्षों से एफएमसीजी सेक्टर में सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम कर रहा हूं। इसी दौरान मैंने बैचलर ऑफ़ टूरिजम कोर्स किया है और अब मास्टर इन टूरिजम मैनेजमेंट कोर्स भी कर रहा हूं। कृपया बताएं कि टूरिजम सेक्टर में कैसे एंट्री हो सकती है?
-नवेद खान, दिल्ली


टूरिजम सेक्टर में भी टूरिजम पैकेज की तरह के प्रॉडक्ट्स होते हैं। इन्हें बेचने के लिये भी मार्केटिंग और सेल्स टीम की जरूरत पड़ती है। आपके पास तो सेल्स और मार्केटिंग में अलग तरह के प्रॉडक्ट्स का एक्सपीरियंस हैं। टूरिजम मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के बाद इस सेक्टर में सीनियर पोस्ट पर जॉब पाना मुश्किल नहीं होना चाहिए। बेहतर यही होगा कि जॉब पाने के लिए आप टूरिजम सेक्टर में कार्यरत साथियों या किसी प्लेसमेंट एजेंसी की मदद लें।

मैं बीए (पॉलिटिकल साइंस) कर रहा हूं। प्रफ़ेसर कैसे बना जा सकता है?
-नीरज शर्मा, दिल्ली


एमए इसी सब्जेक्ट से करने के बाद आप पीएचडी भी करें। इसके बाद ही यूनिवर्सिटी/कॉलेज में लेक्चररशिप मिल सकेगी। बाद में 10-15 वर्षों के टीचिंग एक्सपीरियंस के बाद प्रफ़ेसर के तौर पर प्रमोशन मिल सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

सलाह: इस कोर्स के बाद IT में जॉब के खूब मौके

$
0
0

मैं होटल मैनेजमेंट ग्रैजुएट हूं। अभी कोई जॉब नहीं कर रहा हूं। मैं नॉन होटल और नॉन सेल्स फील्ड में जॉब तलाश रहा हूं। इस फील्ड में क्या जॉब ऑप्शन हैं?

उत्कर्ष राय

होटल मैनेजमेंट ग्रैजुएट्स के लिए बहुत से जॉब्स हैं। जिनमें से आप ऐडमिनिस्ट्रेशन, कंवेंशन मैनेजमेंट, कैटरिंग सर्विसेज मैनेजमेंट में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। होटल के अलावा एयरलाइन्स, रीटेल, टीचिंग सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मैं पीसीएम ग्रुप से 12वीं का एग्जाम दिया है। आगे एनडीए की तैयारी करना चाहता हूं। इसके लिए मुझे क्या करना होगा?

प्रतीक गुप्ता

एनडीए में ऐडमिशन के लिए यूपीएससी एंट्रेस एग्जाम क्चालिफाइ करना होता है। एनडीए एंट्रेस एग्जाम में जनरल ऐप्टिट्यूड और मैथमेटिक्स के क्वेस्चन होते हैं। एनडीए में फिजिकल रिक्रूटमेंट्स के लिए मेडिकल टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू क्वालिफाई करना होता है। एनडीए करने का विचार बहुत अच्छा है, यह एक रिस्पेक्टेबल प्रफेशन है साथ ही ब्राइट फ्यूचर के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

मैंने मकैनिकल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा किया है। लेकिन इस फील्ड में जॉब के लिए बहुत हार्ड वर्क करना होता है, इसलिए मैंने सीएस ब्रांच से बीटेक में ऐडमिशन ले लिया है। क्या यह मेरे फ्यूचर के लिए अच्छा रहेगा?

रियाज

कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद आईटी सेक्टर में बहुत अवसर हैं। इनमें से कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, सपॉर्ट और ऐप्लिकेशन सर्विसेज, कंप्यूटर ऑपरेशन, प्रोग्रामर या कोडिंग फील्ड में अप्लाई किया जा सकता है। आप प्राइवेट सेक्टर, सिविल सर्विसेज में भी अप्लाई कर सकते हैं। आगे और करियर के लिए आप एमटेक भी कर सकते हैं।

मेरी उम्र 52 साल है। मैंने बीए किया है और मुझे कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है। मैं एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहा हूं। मैं क्रिकेट कमेंटरी, न्यूज रीडर या न्यूज रिपोर्टर की फील्ड में करियर बनाना चाहता हूं। इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए?

जीतेंद्र सिंह

मीडिया सेक्टर में न्यूज रीडर, रिपोर्टर के लिए आप शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं, जहां तक आगे की बात है यह न्यूज चैनल्स और एजेंसी के हायरिंग क्राइटेरिया पर निर्भर करेगा। बहुत से इंस्टिट्यूशन में एंकरिंग व रिपोर्टिंग में सर्टिफिकेट कोर्सेस और न्यूज रीडिंग कोर्स करवाया जाता है साथ ही प्लेसमेंट की होता है। आप ऐसे ही किसी इंस्टिट्यूट में कोर्स और जॉब प्रॉसपेक्टस से संबंधित जानकारी उपलब्ध करें।

मैंने जियॉग्रफी ऑनर्स कंपलीट किया है। आगे मास्टर्स करना चाहता हूं। मगर कंफ्यूज हूं कि किस सब्जेक्ट से करूं। इसके बाद किस सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकता हूं।

सूफियान

आप के लिए जियॉग्रफिस्ट, आर्कियॉलजिस्ट, सर्वेयर, कार्टोग्राफर, रीजनल प्लानर, वेल्थ इंस्पेक्टर, जीआईएस स्पेशलिस्ट, बेस्ट करियर ऑप्शन रहेगें। इसके अलावा आप टीचिंग फील्ड, राइटर/ रिसर्चर, इंफर्मेशन साइंटिस्ट, रियल इस्टेट अप्रेजल फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मैं बीएससी फाइनल इयर का स्टूडेंट हूं। मेरा रुझान सिविल सर्विसेस की तरफ है। आगे पीजी करें या नहीं और अगर पीजी करें तो पीजी में क्या करें?

आर्चिसमन शुक्ला

सिविल सर्विसेज एंट्रेस एग्जाम में आप ग्रैजुएशन डिग्री के बाद ही अप्लाई कर सकते हैं। आप इसके लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करेंगे तो बेहतर रहेगा। प्रीलिमनरी एग्जाम क्लीयर करने के बाद आपको ऑप्शन सब्जेक्ट चूज करना होता है। बेहतर रहेगा आप सब्जेक्ट के अकॉर्डिंग आगे पीजी कोर्स करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

मीटिंग में असरदार ढंग से यूं रखें अपनी बात

$
0
0

वरुनी खोसला

समय के साथ-साथ मीटिंगों का ढर्रा भी बदलता जा रहा है। अब मीटिंग्स में चिंतन-मंथन वाली शैली प्राय: अप्रचलित हो गई है बल्कि इसकी जगह सार ने ले लिया है। भाग-दौड़ वाले माहौल में मीटिंग का आयोजन समस्याओं का तेजी से हल तलाशने के लिए होता है। इसलिए बदले हुए माहौल के मुताबिक, मीटिंग में अपनी बात को नीचे लिखे तरीके से असरदार ढंग से रख सकते हैं।

आत्मविश्वास के साथ बोलें

पूरी तरह से तैयारी करें और मीटिंग से पहले अजेंडे में उल्लिखित पॉइंट्स का गहन अध्ययन करें। जिन बातों पर आप चर्चा करना चाहते हैं, उनके नोट्स बनां और मीटिंग में जाने से पहले उचित स्टडी करें। वर्क बेटर ट्रेनिंग के सीईओ स्वप्निल कामत बताते हैं, 'जब आप पूरी तरह से तैयार होते हैं तो स्वत: आपकी स्पीच में विश्वास पैदा होता है और स्पष्टता भी आती है।

बैठें नहीं, खड़े रहें

खड़े हुए व्यक्ति के अंदर ऊर्जा और विश्वास झलकता है। वी.रिजॉर्ट्स के संस्थापक आदिति बलबीर ने बताया, 'आप खड़े होंगे तो आपके लीडर की आप पर नजर जाएगी और पहले आपको बोलने के लिए बुला सकते हैं।'

अभ्यास से ही इंसान पूर्ण होता है

अगर आपको पता है कि आपको मीटिंग में बोलना पड़ेगा तो आप इसकी तैयारी शुरू कर दें। जो नोट आपने बनाए हैं उनको रेफर करें और आईने या अपने विश्वसत दोस्त के सामने अभ्यास करें। कामत ने बताया, 'उनसे फीडबैक लें कि आपने कैसी स्पीच दी और क्या कमी रही। फिर उसके हिसाब से अपनी स्पीच में सुधार करें।'

आंकड़े पेश करें

बलवीर बताते हैं, 'खर्च कम हुआ है' या 'सेल्स में बेहतरी आई है' जैसे अस्पष्ट वाक्यों का इस्तेमाल नहीं करें। इससे आपके लीडर चिढ़ जाएंगे। खासतौर पर जब अपने डिपार्टमेंट से संबंधित आंकड़ा पेश करें तो ठीक-ठीक नंबर दिखाएं।'

दिल-ओ-दिमाग को साफ रखें

उन विचारों को अपने जेहन से निकाल दें जो आपके विश्वास को कम कर रहा है। अगर आपको यह विश्वास है कि आपके अंदर आत्मविश्वास है तो आप बोलते समय भी कॉन्फिडेंट रहेंगे। अपने बॉडी लैंग्वेज पर मेहनत करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ग्रैजुएशन के साथ पर्सनैलिटी ग्रूमिंग की क्लास लें

$
0
0

मैंने जिऑग्रफी ऑनर्स कंपलीट किया है। आगे मास्टर्स करना चाहता हूं। मगर कंफ्यूज हूं कि किस सब्जेक्ट से करूं। इसके बाद किस सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकता हूं।

सूफियान

आप के लिए जिऑग्रफिस्ट, आर्कियॉलजिस्ट, सर्वेयर, कार्टोग्राफर, रीजनल प्लानर, वेल्थ इंस्पेक्टर, जीआईएस स्पेशलिस्ट, बेस्ट करियर ऑप्शन रहेंगे। इसके अलावा आप टीचिंग फील्ड, राइटर/ रिसर्चर, इंफर्मेशन साइंटिस्ट, रियल इस्टेट अप्रेजल फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मैं बीएससी फाइनल इयर का स्टूडेंट हूं। मेरा रुझान सिविल सर्विसेस की तरफ है। आगे पीजी करें या नहीं और अगर पीजी करें तो पीजी में क्या करें?

आर्चिसमन शुक्ला

सिविल सर्विसेज एंट्रेस एग्जाम में आप ग्रैजुएशन डिग्री के बाद ही अप्लाई कर सकते हैं। आप इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करेंगे तो बेहतर रहेगा। प्रीलिमनरी एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको ऑप्शन सब्जेक्ट चूज करना होता है। बेहतर रहेगा आप सब्जेक्ट के हिसाब से आगे पीजी कोर्स करें।

मैं अभी बीए कर रही हूं। बीए के साथ मैं कौन से कोर्स करूं जो जॉब में मिलने में मददगार हों?

रुचि श्रीवास्तव

जॉब सर्च की तैयारी की फिक्र अभी से होना अच्छी बात है। इससे साबित होता है कि आप करियर को लेकर गंभीर हैं। आप बीए के साथ पर्सनैलिटी ग्रूमिंग, इंग्लिश कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर बेस शॉर्ट टर्म कोर्स भी साथ-साथ करें। ये कोर्स जॉब मिलने में सहायक होंगे।

मैंने अभी 12वीं का एग्जाम दिया है। आगे बैंकिंग में करियर बनाना चाहता हूं। अभी बीबीए में ऐडमिशन लेने जा रहा हूं। आगे क्या करूं?

दिव्यभारत

बीबीए के साथ बैंकिंग एग्जाम पर फोकस करें। धीरे-धीरे बैंकिंग की तैयारी करते रहें। आईबीपीएस एग्जाम में क्या पूछा जाता है इस पर वर्क आउट करें और तैयारी करें। सेकंड या थर्ड इयर में कोई कोचिंग भी जॉइन कर सकते हैं। फिलहाल ऑनलाइन सैंपल पेपर्स देखें और हल करके प्रैक्टिस करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

आए हैं कम मार्क्स तो डिस्टेंस एजुकेशन चुनें

$
0
0

बीए में सिर्फ 38% मार्क्स हैं। एमए करना चाहती हूं। कैसे संभव है?

पूजा, दिल्ली

प्रतिष्ठित और नामी यूनिवर्सिटीज के एमए (रेग्युलर) कोर्स में इतने कम मार्क्स पर ऐडमिशन मिल पाना संभव नहीं होगा। बेहतर होगा कि आप ओपन या डिस्टेंस एजुकेशन पर आधारित यूनिवर्सिटी से किसी विषय में एमए करने के बारे में सोचें।

मैंने 12वीं के एग्जाम्स आर्ट्स सब्जेक्ट्स से दिए हैं। मुझे किस फील्ड में जाना चाहिए?

शुभम भंडारी और पिंकी गोयल

आपके पास फिलहाल बीए/ बीए(ऑनर्स)/ बीए एलएलबी/ बीजेएमसी/ बीबी / विदेशी भाषा सरीखे कोर्स में एडमिशन लेने के विकल्प हो सकते हैं।

एमबीए कर चुकी हूं और आगे पीएचडी करना चाहती हूं। ऐडमिशन कैसे मिल सकता है?

हिमानी बिष्ट, ई. दिल्ली

कम से कम 55 फीसदी के साथ अगर आपने मास्टर्स डिग्री पास की है, तो आप नेट एग्जाम में शामिल हो सकती हैं। नेट एग्जाम क्लियर करने पर ही पीएचडी में ऐडमिशन संभव है। वैसे कई यूनिवर्सिटीज़ ऐसी भी हैं जहां पीएचडी के लिए अलग से भी एंट्रेंस एग्जाम भी होता है। इससे अधिक जानकारी के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट उपयोगी होगी।

क्या एमकॉम एक वर्ष में संभव है?

रुचि रावत, दिल्ली

जी नहीं ऐसा कोई भी मान्य कोर्स नहीं है। आपको पूरा कोर्स कंप्लीट करना होगा।

12वीं कर रहा हूं। लॉ में करियर कैसे बना सकता हूं?

तरुण, दिल्ली

12वीं के बाद इंटिग्रेटेड बीए, एलएलबी का कोर्स किया जा सकता है। इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा।

बीएफ़ए (अप्लाइड आर्ट्स) कर रहा हूं। आगे क्या किया जा सकता है?

सुयश, दिल्ली

इसी फील्ड में मास्टर्स डिग्री करने के बारे में आप सोच सकते हैं। अन्यथा जॉब का भी विकल्प हो सकता है।

12वीं पास किये हुए मुझे पांच साल हो चुके हैं। क्या बीबीए में ऐडमिशन संभव है?

रानी झा, दिल्ली

रेग्युलर कॉलेज में ऐडमिशन पाना तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल काम होगा पर ओपन यूनिवर्सिटी अथवा डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से आप ग्रैजुएशन अवश्य कर सकती हैं।

क्या इग्नू से बीसीए करने के बाद मुझे आसानी से जॉब मिल सकती है?

रवि गर्ग, दिल्ली

बीसीए के साथ आपको प्रोग्रामिंग। टेस्टिंग, डेटा बेस और आईटी इत्यादि पर भी फोकस करना पड़ेगा तभी जॉब मिल सकेगी।

बीकॉम (फाइनल ईयर) के एग्जाम दे रही हूं। अब मुझे बीएड करनी चाहिए या एम कॉम?

स्नेहा गुप्ता, दिल्ली

अगर टीचिंग में जाना है तो बीएड करें। एमकॉम के बाद अकाउंटिंग अथवा फाइनैंस सेक्टर में जॉब के लिए कोशिश कर सकती हैं।

12वीं के बाद सीपीएमटी की तैयारी के कारण एक वर्ष का गैप आ गया है। क्या बैंकिंग इत्यादि के जॉब के इंटरव्यू में इस कारण परेशानी हो सकती है?

रुपेश, लखनऊ

इस बात के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। बस आप अपना ध्यान बैंकिंग एग्जाम की तैयारी पर फोकस करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


'एमएससी मैथ्स के बाद नौकरी के ढेरों मौके'

$
0
0

मैं बीए का स्टूडेंट हूं। मेरे सब्जेक्ट्स मैथमेटिक्स, स्टेटस्टिक्स और कंप्यूटर साइंस हैं। सब्जेक्ट से रिलेटेड जॉब फील्ड के बारे में बताएं।

अंकित वर्मा

बीए डिग्री के बाद आप प्राइवेट व गवर्नमेंट सेक्टर में अप्लाई कर सकते हैं। कंप्यूटर में बीए के बाद अगर आप सॉफ्टवेयर जॉब्स में इंटरेस्टेड हैं तो सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं। इससे आगे जाकर सॉफ्टवेयर जॉब्स में अप्लाई करना आसान होगा।

मैं ग्रैजुएशन कर चुका हूं। फिलहाल एसएससी की प्रिपरेशन कर रहा हूं। आगे बीएससी ऑनर्स (मैथ्स) करना चाहता हूं। क्या यह सही रहेगा?

आशुतोष मिश्रा

एमएससी मैथ्स करने के बाद आप सॉफ्टवेयर, इंश्योरेंस, मार्केट रिसर्च, बैंकिंग सेक्टर में जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर में भी टैक्स असिस्टेंट, स्टेटस्टिकल इंवेस्टिगेटर एग्जाम के लिए भी तैयारी की जा सकती है।

मैं इंटरमीडिएट बायो का स्टूडेंट हूं। अभी हाल ही में मेरे एग्जाम खत्म हुए हैं। आगे क्या करूं कि आसानी से जॉब मिल जाए।

नियाज अहमद

अगर आप मेडिकल फील्ड में इंटरेस्टेड हैं तो एमबीबीएस की तैयारी करना अच्छा रहेगा। बाकी ऑप्शन जैसे बीडीएस, बीएएमएस, मेडिसिन, सर्जरी, फिजिशन, ऑप्टोमेटरिस्ट, डेंटल सर्जन, फार्मासिस्ट व नर्सिंग एरिया में कोर्स करने की सोच सकते हैं। इसके अलावा 12वीं के बाद ऐग्रिकल्चर, फॉरेंसिक साइंस, बायॉ टेक्नॉलजी, जूलॉजी, फूड टेक्नॉलजी फील्ड में कोर्स कर सकते हैं।

मैं 12वीं का स्टूडेंट हूं। आगे एनडीए करना चाहता हूं। मैंने सुना है कि इसमें साइंस और मैथ्स स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है। मैं पढ़ाई में बहुत अच्छा नहीं हूं। मेरे 10वीं में 63% नंबर थे। मुझे आगे क्या करना चाहिए?

शकलैन अब्बास


एनडीए बहुत ही रिस्पेक्टफुल करियर है। आप एनडीए की कोचिंग कर सकते हैं। कोचिंग से इन सब्जेक्ट में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज गेन कर पाएंगे। जिससे एग्जाम क्लियर करने में आसानी होगी। एनडीए में सब्जेक्ट नॉलेज के अलावा फिजिकल फिटनेस भी बहुत मायने रखती है।

मैंने इस साल आईएससी से 12वीं का एग्जाम दिया है। मैं कंप्यूटर कोर्स करना चाहता हूं। मैं कंफ्यूज हूं कि मुझे कंप्यूटर हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में से कौन सा कोर्स करना चाहिए, जिससे मुझे एक बेहतर फ्यूचर विकल्प मिले?

आकाश श्रीवास्तव

कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही फील्ड में अवसर मौजूद हैं। सॉफ्टवेयर साइड के लिए बीटेक ज्यादा बेहतर रहेगा। कंप्यूटर साइंस में बीएससी भी मान्य है। बीटेक के बाद सिस्टम ऐनालिस्ट, सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटिव, टेक्निकल सपॉर्ट, टेक्निकल राइटर की जॉब्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हर सेक्टर में है इंग्लिश ट्रेनर्स की डिमांड

$
0
0

मेरा इलेक्ट्रिकल से आईटीआई पूरा हो रहा है। साथ ही मैं एनएसडीसी से अकाउंट एग्जिक्युटिव का कोर्स कर रहा हूं। मैं बहुत कंफ्यूज हूं कि आगे मुझे क्या करना चाहिए।

मयंक सिंह

इलेक्ट्रॉनिक्स से आईटीआई पूरा करने के बाद इंजिनियरिंग फील्ड में गेज स्टडी कर सकते हैं। इसके बाद जॉब्स के लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में अप्लाई कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक आईटीआई ग्रैजुएट्स इंफर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स में अप्लाई कर सकते हैं। अकाउंट्स एग्जिक्युटिव एक अलग करियर ऑप्शन होता है। इसमें भी प्राइवेट व गवर्नमेंट सेक्टर में अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा स्पेशलाइज्ड कोर्स या एमबीए कर सकते हैं। आप कंफ्यूज न हो, यह देखिए कि कौन सी फील्ड में आपका ज्यादा इंटरेस्ट है, उसे ही बतौर करियर अपनाएं।

मैंने पीसीबी स्ट्रीम से 12वीं का एग्जाम दिया है। हाईस्कूल में मेरे 71% मार्क्स थे, जिसमें से इंग्लिश में मुझे 89 मार्क्स मिले थे। मैं इंग्लिश में करियर बनाना चाहती हूं। मैं आगे इंग्लिश में बीए, एमए और उसके बाद पीएचडी करना चाहती हूं। लेकिन मेरे पैरंट्स बीएससी के लिए सजेस्ट कर रहे हैं। पर्सनली मुझे मेडिकल व साइंस फील्ड में बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नही है। मैं बहुत कंफ्यूज हूं। क्या पीएचडी का ऑप्शन मेरे लिए बेहतर रहेगा या मुझे साइंस स्ट्रीम की तरफ सोचना चाहिए। इसके अलावा भी और क्या फील्ड हो सकते हैं जिनमें जॉब्स के काफी स्कोप हो।

श्रुति राजवंश

आपने इंग्लिश में अच्छा स्कोर किया है। इंग्लिश में आगे करियर देखें तो जर्नलिजम, मास कम्यूनिकेशन, कॉन्टेंट राइटर, न्यूज ब्रॉडकास्टर, एडिटोरियल या फिर पब्लिशिंग सेक्टर में अच्छे ऑप्शन हैं। पीएचडी के बाद आप टीचिंग फील्ड में आगे करियर बना सकती हैं। आजकल लगभग सभी फील्ड में इंग्लिश स्पीकिंग ऐंड राइटिंग जरूरी है इसलिए इंग्लिश ट्रेनर्स बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप अपने पैरंट्स से बात करें, उन्हें बताएं कि आपकों इंग्लिश ज्यादा पसंद है। इसमें क्या करियर ऑप्शन हैं।

मैं इलेक्ट्रिकल ट्रेड सें आईटीआई कर रहा हूं। अगस्त में मेरा कोर्स पूरा हो जाएगा साथ ही मैं कंप्यूटर में ओ लेवल भी कर रहा हूं। जो नेक्स्ट ईयर जनवरी में पूरा होगा। मुझे रेलवे में लोको पायलट की तैयारी करने की सोच रहा हूं। इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए। साथ ही जॉब ऑप्शन पर भी थोड़ी जानकारी दें।

आलोक कुमार वर्मा

लोको पायलट बनना एक चैलेंजिंग जॉब है। आपको मेंटली और फिजिकली फिट होना जरूरी है। लोको पायलट बनने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड का एग्जाम पास करना होता है, जिसके लिए आईटीआई जरूरी होता है। आरआरबी का एग्जाम क्लियर करके आप बतौर असिस्टेंट लोको पायलट नियुक्त किए जाते हैं। सैलरी की अगर बात करें तो डीसेंट पेमेंट हैं और अलाउंसेज भी अच्छे हैं।

मैं बीए फर्स्ट इयर की स्टूडेंट हूं। मेरे सब्जेक्ट मैथमेटिक्स, स्टैटिस्टिक और कंप्यूटर साइंस हैं। इन सब्जेक्ट्स में गवर्नमेंट व प्राइवेट सेक्टर में जॉब का क्या स्कोप है।

चित्रल अरोड़ा

बीए डिग्री के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में अप्लाई कर सकते हैं। बीए कंप्यूटर्स के बाद अगर आप सॉफ्टवेयर जॉब्स के लिए इंट्रेस्टेड हैं तो सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं। इससे आगे सॉफ्टवेयर जॉब्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

मैं होमसाइंस से बीए कर रहा हूं। आगे बतौर न्यूट्रिशन कंसल्टेंट करियर बनाना चाहता हूं। बीए के बाद क्या होमसाइंस से एमए करने पर ही जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है। या मुझे कोई खास कोर्स करना होगा। इसके अलावा होमसाइंस से रिलेटिड और करियर ऑप्शन के बारे में भी बताएं।

अनुज श्रीवास्तव

होमसाइंस में तीन न्यूट्रिशन, ह्यूमन डिवेलपमेंट ऐंड फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट मेजर डिसप्लिन हैं। इंडिया में हेल्थ और न्यूट्रिशन को लेकर कंसर्न 3-4 सालों में बहुत बढ़ा है। इसके चलते न्यूट्रिशन कंसल्टेंट एक बहुत ही ग्रोइंग करियर ऑप्शन है। जहां आप गवर्नमेंट हेल्थकेयर सेटअप्स और प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ काम कर सकते हैं। होमसाइंस ग्रैजुएट्स के लिए बहुत से और करियर ऑप्शन हैं जैसे केटरिंग, फूड प्रिजर्वेशन, इंटीरियर डिजाइन, लाइफस्टाइल कंसल्टेंट, अप्रेल डिजाइनिंग में भी अप्लाई किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

सलाह : ओपन से भी कर सकते हैं कॉमर्स कोर्स

$
0
0

आपके सवालों का जवाब दे रहे हैं करियर एक्सपर्ट अशोक सिंह...

मैं कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास हूं। मेरे लिए आगे क्या ऑप्शन हो सकते हैं?


विजय कुमार, दिल्ली

आपके लिए बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स),बीबीए जैसे कोर्सेस के ऑप्शन हो सकते हैं। ये कोर्स रेग्युलर या ओपन यूनिवर्सिटी से भी किये जा सकते हैं।

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से एमए करना चाहता हूं। इसके लिए ऐडमिशन प्रोसेस कब से शुरू होंगे?

मोनू सैफी, दिल्ली

अमूमन जुलाई-अगस्त महीने में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग की पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेस की ऐडमिशन की प्रक्रिया शुरू होती है।

वर्ष 2015 में मैंने 57 फीसदी मार्क्स के साथ पीसीएम स्ट्रीम से 12वीं पास की थी। क्या पॉलिटेक्निक में ऐडमिशन लेना ठीक रहेगा?

उमेश अधिकारी, दिल्ली

आपको पिछला साल बर्बाद नहीं करना चाहिए था। अब आपको पॉलिटेक्निक अथवा ग्रैजुएशन के किसी भी कोर्स में ज़रूर ऐडमिशन ले लेना चाहिए। इसके साथ कोई अन्य वोकेशनल कोर्स भी अवश्य करें। इसका फायदा जॉब पाने में मिल सकता है।

मैं बीए कर चुका हूं और अब डायलिसिस का कोर्स करना चाहता हूं। क्या यह सही फैसला होगा?

महेश नेगी, दिल्ली

आर्ट्स सब्जेक्ट्स की ऐकडेमिक बैकग्राउंड के बाद साइंस सब्जेक्ट पर आधारित पैरा मेडिकल विधा का डायलिसिस का कोर्स करना किसी दृष्टि से उपयुक्त नहीं कहा जा सकता है। बेहतर होगा कि आप किसी अन्य तरह के वोकेशनल कोर्स के बारे में विचार करें।

बीकॉम के साथ सीएस का कोर्स भी कर रही हूं। सीएस का फाउंडेशन एग्जाम तो क्लियर कर लिया, लेकिन दो बार की कोशिश के बावजूद एग्जिक्युटिव लेवल के पेपर्स पास नहीं कर सकी।

श्रद्धा गुप्ता,वैशाली

आपको समूचा ध्यान बीकॉम में अच्छे मार्क्स लाने पर देना चाहिए। सीएस काफी मुश्किल कोर्स है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ग्राफिक डिजाइनिंग में बनाएं करियर, मौके ही मौके

$
0
0

क्या सरकारी जॉब्स में इग्नू की एमए की डिग्री की वैल्यू को कम समझा जाता है?

तनुश्री, लखनऊ

जी नहीं, इग्नू से ओपन लर्निंग सिस्टम के जरिये हासिल की गयी किसी भी डिग्री का महत्व रेग्युलर एजुकेशन से प्राप्त डिग्री से कम नहीं है। आपको इस चिंता से निकलकर अच्छे पर्सेंटेज लाने पर फिलहाल अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

12वीं की परीक्षा पीसीएम सब्जेक्ट्स से पास की है। मैं जानना चाहता हूं कि साइंस सब्जेक्ट्स में रिसर्च आधारित कोर्स हिंदी माध्यम से करने पर किस तरह का करियर बन सकता है?

बसंत कुमार, दिल्ली

साइंस का समूचा कार्य क्षेत्र अंग्रेजी माध्यम पर ही आधारित है। इसलिए हिंदी माध्यम से पढ़ाई/ शोध करने पर भी बहुत अच्छा करियर बना पाना मुश्किल ही होगा।

ग्राफिक डिजाइनिंग में किस तरह कर भविष्य बनाया जा सकता है?

रूपेश, दिल्ली

ग्राफिक डिजाइनिंग तेजी से बदलती विधा है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपको कंप्यूटर ज्ञान के साथ मल्टी मीडिया, आई टी और वेब डिजाइनिंग का भी जानकार होना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त संबंधित सॉफ्टवेयर्स से भी स्वयं को अपडेट रखने की ज़रूरत पड़ेगी। इस फील्ड में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप स्वयं को कितना एक्सपर्ट बना पाते हैं।

क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग से बीए के साथ जेबीटी का कोर्स करना ठीक रहेगा?

शंकर, दिल्ली

अगर दोनों कोर्सेस में ऐडमिशन मिल जाता है, तो साथ-साथ करने में कोई बुराई नहीं है। रेग्युलर और ओपन/ डिस्टेंस एजुकेशन से एक ही समय में करना मान्य है।

पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है? अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

मैथ्स फॉर्म्युला : पाकिस्तान भूखा प्यासा...

$
0
0

मो.सलाहुद्दीन

सभी विषयों में मैथ्स और साइंस को बहुत मुश्किल माना जाता है। बहुत से छात्रों को इन विषयों में फॉर्म्युले को याद रखना कठिन चुनौती लगती है। इसमें हकीकत भी है कि वाकई में इन फॉर्म्युले को याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन नामुमकिन हो, ऐसा नहीं है। हम आपको मैथ्स और साइंस के कठिन सूत्रों को याद रखने का बहुत ही आसान तरीका बताएंगे। आज हम मैथ्स के त्रिकोणमिति से शुरू कर रहे हैं...

त्रिकोणमिति में तीन टर्म आधार (Base-B), लंब (Perpendicular या Height-P) और कर्ण (Hypotenuse-H) बहुत अहम है या यूं भी कह सकते हैं कि त्रिकोणमिति का आधार ही इन पर टिका हुआ है। त्रिकोणमिति के शुरुआती सूत्रों में sin, cos और tan का फॉर्म्युला आता है। sin का फॉर्म्युला लंब/कर्ण (Perpendicular/Hypotenuse), cos का फॉर्म्युला आधार/कर्ण (Base/Hypotenuse) और tan के लिए लंब/आधार (Perpendicular/Base) होता है।

इस फॉर्म्युले को 'पाकिस्तान (Pakistan-P) भूखा (Bhookha-B) प्यासा (Pyasa-P) और हिंदुस्तान (Hindustan-H) हरा (Hara-H) भरा (Bhara-B)' जैसे स्लोगन की मदद से याद कर सकते हैं। sin, cos, tan में ऊपर में जिसे गणित में अंश (Numerator) कहा जाता है, क्रमश:लंब, आधार और लंब आता है जिसके अंग्रेजी नाम का पहला अक्षर PBP है और इस स्लोगन में पाकिस्तान भूखा प्यासा में हर शब्दों को अंग्रेजी में लिखें तो उनका पहला अक्षर भी PBP आता है। अब आइये नीचे यानी जिसे गणित में हर (Denominators) कहते हैं, उसमें कर्ण, कर्ण और आधार आता है जिसके अंग्रेजी नाम के पहले अक्षर क्रमश: HHB हैं जो हिंदुस्तान हरा भरा के पहले अक्षरों में भी आता है। इस तरह से याद रखा जा सकता है कि Sin का फॉर्म्युला P/H, cos का फॉर्म्युला B/H और tan का फॉर्म्युला P/B होता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

सुनहरे करियर के लिए ये हैं शानदार कोर्स!

$
0
0

मैंने इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया है। आगे पब्लिक पॉलिसी से बीए करना चाहता हूं। मैं यह कोर्स किन-किन कॉलेज से कर सकता हूं। साथ ही इसके बाद जॉब के क्या ऑप्शन हो सकते हैं?

अभिषेक सिंह

पब्लिक पॉलिसी मैनेजमेंट का स्कोप बहुत है। इसमें जॉब ऑप्शंस गवर्नमेंट सेक्टर, स्टेट व फेडरल एजेंसीज, नॉट-प्रॉफिट एजेंसीज में उपबल्ध हैं। आप आगे लेक्चररशिप को भी करियर के तौर पर चुन सकते हैं। यूएन ऑर्गनाइजेशंस और पब्लिक सर्विस में भी अप्लाई कर सकते हैं। देश में बहुत से कॉलेज हैं, जहां पब्लिक पॉलिसी मैनेजमेंट कोर्सेज हैं। इनमें कुछ टॉप इंस्टिट्यूट्स टेरी, एमडीआई, ओपी जिंदल इंस्टिट्यूट हैं।

मैं डिजास्टर मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कर रही हूं | इस कोर्स के बाद मैं जॉब के लिए कहां-कहां अप्लाई कर सकती हूं?

स्वाति वर्मा

डिजास्टर मैनेजमेंट बहुत ही जिम्मेदारीभरा करियर है। इसमें पीजी डिप्लोमा करने के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट, दोनों ही सेक्टरों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। साथ ही आगे जॉब ऑप्शंस जैसे टीचिंग, रिसर्च, कंसल्टेंसी, डॉक्युमेंटेशन, ट्रेनिंग ऑर्गनाइजर, फील्ड ट्रेनिंग व मॉक ड्रिलर एक्सपर्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर में बहुत से ऑर्गनाइजेशंस जैसे-नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (एनआईडीएम), मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, सार्क डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर, सेंटर ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट समेत कई अन्य गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशंस में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मैं बीएससी फाइनल इयर का स्टूडेंट हूं । आगे एमबीए (फाइनैंस) करना चाहता हूं। बीएससी के बाद एमबीए क्या एक अच्छा विकल्प साबित होगा? अगर हां तो इसके बाद किस तरह की जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है?

मो. अम्मार

फाइनैंस सेक्टर के लिए वैसे तो आप एमबीए (फाइनैंस) कर सकते हैं, लेकिन कोर फाइनैंशल जॉब्स के लिए सिर्फ एमबीए (फाइनैंस) पर्याप्त नहीं होगा। या तो आप आगे फाइनैंस के स्पेशलाइज्ड कोर्सेज करें तो बेहतर अवसर मिलेंगे। एमबीए (फाइनैंस) के बाद आप बैंकों, फाइनैंशल कंसल्टेंसीज और फाइनैंशल इंस्टिट्यूशंस में जॉब ऑप्शन देख सकते हैं। आप कन्जयूमर ऐंड इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इंस्टिट्यूशनल फाइनैंस, मर्चेंट बैंकिंग, कॉर्पोरेट फाइनैंस और इंटरनैशनल फाइनैंस में भी आगे करियर बना सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

करियर के लिए 'ज्यादा समझ' यहां होगी डिवेलप

$
0
0

नई दिल्ली

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (डीएसजीपीसी) की ओर से स्टूडेंट्स के लिए गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में करियर गाइडेंस फेयर का आयोजन किया गया है। दो दिन तक चलने वाले इस फेयर में पहले दिन बड़ी संख्या में स्कूल स्टूडेंट्स पहुंचे।

डीएसजीपीसी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बताया कि स्टूडेंट्स अक्सर अपनी दिलचस्पी और टीचर्स की राय के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं और इस चक्कर में सही फैसला नहीं ले पाते। ऐसे में बच्चों को एक प्लैटफॉर्म पर कई एक्सपर्ट्स से राय लेने का और अपना माइंड सेट करने का ऑप्शन मिलता है। फेयर में इस बार 75 से ज्यादा स्टॉल्स पर नैशनल-इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी, उच्च शिक्षण संस्थानों, शिक्षा सलाहकारों, बैंकों के एजुकेशन लोन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय और पंजाबी विकास कमिटी द्वारा पंजाबी भाषा में करियर बनाने आदि के लिए एक्सपर्ट्स हैं, जो स्टूडेंट्स को गाइड कर रहे हैं। इस मेले में दिल्ली के नामी स्कूल इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड, सीआरपीएफ, शाह इंटरनैशनल, पीपी इंटरनैशनल, बॉस्को, सेंट थॉमस, सेंट कोलंबस, एनसी जिन्दल, सिटी स्कूल और जेडी टाइटलर के स्टूडेंट्स भी हिस्सा ले रहे हैं।

कमिटी के एजुकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन हरमीत सिंह कालका ने बताया कि कमिटी स्कूलों के अलावा 43 बड़े पब्लिक स्कूलों द्वारा इस मेले में जरूरी तौर पर शामिल होने के दिए गए भरोसे के कारण 2 दिनों में लगभग 20 हजार बच्चों के मेले में आने की भी आशा जताई। उन्होंने बताया कि फेयर में पहुंचने और वहां से ले जाने के लिए खासतौर पर पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों से फ्री शटल बस सर्विस दी जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


जानें, 12वीं के बाद क्या हैं करियर के विकल्प

$
0
0

मैंने 2014 में बीकॉम कंप्लीट कर ली थी और उसके बाद सीए में ऐडमिशन लिया। लेकिन सीपीटी एग्जाम क्लियर करने के बाद आईपीसीसी पास नहीं पास कर सका हूं। समझ नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए?

राहुल सिंह, दिल्ली

अच्छा तो यही रहेगा कि आप अकाउंटिंग आधारित सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग लेकर सीए फर्म्स अथवा अन्य प्राइवेट कंपनियों के अकाउंट्स सेक्शन में जॉब पाने का प्रयास करें। सीए कोर्स में ज्यादा समय लगाना उचित नहीं होगा।

12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम में सिर्फ 60% मार्क्स आये हैं। मेरे लिए अब क्या ऑप्शन हो सकते हैं?

कोशिंदर, दिल्ली और पिंकू

आपको बीकॉम (पास) कोर्स (रेग्युलर कॉलेज में अगर ऐडमिशन मिल जाए) अथवा दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल से करना चाहिए।

मैंने 77% मार्क्स के साथ कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है। मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहती हूं। कृपया सलाह दें

पूजा शर्मा, दिल्ली

बीए/ बीबीएस कोर्स आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

बीएससी (नर्सिंग) कर चुकी हूं। बीएड कर टीचिंग के प्रफेशन में जाना क्या सही निर्णय होगा?

मल्लिका, दिल्ली

पहले दो वर्ष का बीएड और उसके बाद भी आपको टीचर एलिजिबिलिटी एग्जाम क्लियर करने की ज़रूरत पड़ेगी। तब कहीं जाकर आप टीचर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगी। इससे तो बेहतर यही रहेगा कि आप बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री के बूते नर्सिंग के प्रफेशन से जुडें। इनका वेतनमान गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में कम आकर्षक नहीं है।

बारहवीं पास कर चुका हूं। जानना चाहता हूं कि बीसीए और बीटेक में से कौन सा कोर्स बेहतर होगा।

निक नायल, लखनऊ

अच्छे इंस्टिट्यूट से बीटेक करना निस्संदेह बेहतर ऑप्शन होगा।

दो साल पहले 12वीं किया था और तब से मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी में लगा हूं। क्या बता सकते हैं कि बीपीटी जैसा पैरामेडिकल कोर्स करने से करियर बनाया जा सकता है?


मो. अशर्लान, दिल्ली

अच्छे संस्थान से यह कोर्स करने और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग लेकर बाकायदा इस विधा में ट्रेंड होने का लक्ष्य रखेंगे तो निश्चित तौर पर अच्छा करियर बना सकेंगे। मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी में आप और ज्यादा वक्त नहीं लगायें।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स 81% मार्क्स से पास कर चुका हूं। कृपया बताएं कि मुझे सीए कोर्स करना चाहिए या बैंकिंग में जाना चाहिए?

प्रणव ठाकुर, दिल्ली

तुरंत जॉब पाने का लक्ष्य है, तो बैंकिंग एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं। अगर और पढ़ाई करने की इच्छा है तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो फिर कोर्स कर सकते हैं।

बीए (फाइनल) की स्टूडेंट हूं। बैंकिंग में कैसे करियर बना सकती हूं।?

शिवानी गोस्वामी, दिल्ली

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा विभिन्न बैंकों की वेकंसीज को भरने के लिए समय-समय पर सिलेक्शन के लिए टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इस बारे में अधिक जानकारी हासिल करने लिए वेबसाईट http://www।ibps।in/ देखें

12वीं एग्जाम दो साल पहले पास किया था। क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन गैप ईयर के कारण ऐडमिशन पाने में दिक्कत हो सकती है?

सुनील कुमार, दिल्ली

आपको ऐफिडेविट देने के लिए कहा जा सकता है। इसके अतिरिक्त और कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

साउंड इंजिनियरिंग: करियर के जबर्दस्त मौके

$
0
0

स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म के साउंड ऐंड म्यूजिक कैटिगरी में ऑस्कर अवार्ड्स जीतने के बाद यहां के स्पेशलिस्ट भारत ही नहीं बल्कि विदेशों भी अपनी मौजूदगी दर्शा रहे हैं। यहां अब फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के अलावा क्षेत्रीय फिल्मों और सीरियलों में आई तेजी के कारण साउंड इंजिनियर की मांग में काफी वृद्धि देखी जा रही है।

क्या है साउंड इंजिनियरिंग?

सिनेमैटोग्रफर और कैमरामैन की तरह साउंड इंजिनियरों को भी डायरेक्टर के धुंधले विचारों को इलेक्ट्रॉनिक व मकैनिकल उपकरणों की सहायता से मूर्त रूप देना होता है। म्यूजिक, मूवी और थियेटर की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग, एडिटिंग और प्रोडक्शन (प्री-पोस्ट) से जुड़ी चीजें अब इस छेत्र से जुड़े संस्थानों में पढ़ाई जाने लगी हैं।

यह फील्ड दूसरे फील्डों की अपेक्षा चुनौतीपूर्ण तो है लेकिन काफी मजेदार भी। साउंड इंजिनियरिंग में म्यूजिक, स्पीच और स्टूडियो के साउंड को हाई क्वॉलिटी का बनाना होता है। इसके लिए फिल्मों, रेडियो और टेलिविजन में कई तरह के साउंड सिस्टम भी तभी अच्छे से काम करेगा जब उसकी इंस्टॉलेशन सही तरीके से होगी और ये सारी तकनिकी बातें सिर्फ एक अच्छा साउंड इंजिनियर ही बता सकता है। जिस तरह से मूवीज आज बनायीं जा रही हैं उसमें साउंड एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है, क्योंकि यही साउंड ऑनलाइन, टीवी पे, रेडियो पे और बड़े परदे पे अलग अलग तरह लोगों को लुभाती है और मूवी सीक्वेंस मैं जान डालती हैं।

वहीं साधना ऐकडेमी ऑफ मीडिया स्टडीज के डायरेक्टर गौरव गुप्ता के अनुसार, ऐनिमेटेड और ग्राफिक्स बेस्ड फिल्मों और टीवी चैनलों की संख्या में तीव्र बढ़ोतरी के अलावा रेडियो की बदलती तस्वीर से साउंड इंजिनियरिंग जैसे स्पेशलाइज्ड कोर्स की मांग और बढ़ गई है। हर साल भारत में अनेकों फिल्में रिलीज होती हैं, अरबों रुपये का व्यापार करती हैं जो संख्या के मामले में तो हॉलीवुड के प्रॉडक्शन से भी ज्यादा होती हैं। इस प्रकार अवसरों से भरपूर इस क्षेत्र ने करियर की संभावनाएं बढ़ाई हैं। इन सबको देखते हुए यह एक बेहतर फील्ड साबित हो सकता है।

इस प्रफेशन में रेडियो चैनल्स, प्रोडक्शन हाउस, इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों, ब्रॉडकास्ट मीडिया हाउस, ऐडवर्टाइजिंग एजेंसियों के साथ अपना करियर शुरू कर सकते हैं। इस क्षेत्र में शुरुआती सैलरी 20,000 रुपए प्रति माह और अनुभव के साथ यह बढ़कर 1 लाख रूपए से ऊपर भी जा सकता है। टीवी और फिल्म प्रॉडक्शन के साथ काम करके रोजाना 1500 से 6000 रुपए मिलते हैं। यह राशि प्रॉजेक्ट के बजट पर भी निर्भर करती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

6 घंटे पढ़िए, 4 घंटे सोचिए: AIIMS टॉपर का राज

$
0
0

शोएब खान, जयपुर
अपने डॉक्टर माता-पिता की जिंदगी से प्रभावित रितिक गोयल ने एम्स की परीक्षा में देश भर में 12वीं रैंक हासिल की है। एम्स के नतीजों का ऐलान मंगलवार शाम को किया गया था।

रितिक बताते हैं,'नौंवी क्लास तक मेरा रुझान कॉमर्स स्ट्रीम में करियर बनाने की तरफ था। लेकिन दसवीं तक आते-आते मैंने अपने माता-पिता की जिंदगी को करीब से देखना शुरू किया। मैंने देखा कि कई बार खाने के बीच में उन्हें अचानक हॉस्पिटल जाना पड़ता था। मैंने महसूस किया कि उनके काम से लोगों की जिंदगियों पर असर पड़ता है। धीरे-धीरे मुझे उनके काम से प्यार हो गया।' उन्होंने कहा,'डॉक्टरों की बिजी जिंदगी सिक्के का एक पहलू भर है। मेडिकल एक ऐसा पेशा है जो हर रोक आपको विकसित होने का मौका देता है। आप रोज अलग-अलग सामाजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक पृष्ठभूमि के लोगों से मिलते हैं और हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहते हैं।'

रितिक को 12वीं क्लास में 97.02% नंबर मिले जबकि इकनॉमिक्स में उन्होंने 98 नंबर पाए। उन्होंने बताया,'सेफ साइड रखते हुए मैंने ग्यारहवीं में इकनॉमिक्स लिया था। ताकि अगर मैं मेडिकल एंट्रेस क्लियर करने में असफल हो जाऊं तो इकनॉमिक्स में पढ़ाई जारी रख सकूं। हालांकि अब मुझे इसकी जरूरत नहीं है लेकिन इकनॉमिक्स के कॉन्सेप्ट मेडिकल प्रफेशन में भी मेरी मदद करेंगे।' वह अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए रेडियॉलजी में मास्टर्स करना चाहते हैं। रितिक ने बताया कि उन्हें रेडियॉलजी बहुत दिलचस्प लगता है क्योंकि उसमें डॉक्टर को सीटी स्कैन, इमेजिंग, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे रिपोर्ट्स को समझना होता है।'

रितिक से जब उनकी कामयाबी का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा,'छह घंटे की पढ़ाई पर्याप्त होती है। इसके बाद आप अपने रोजमर्रा के काम करिए और इस दौरान कम से कम चार घंटे पढ़ी गई चीजों के बारे में सोचिए-समझिए। इससे आपके दिमाग पर कम स्ट्रेस पड़ेगा।' वैसे तो अब रितिक NEET स्कोर की जरूरत नहीं है लेकिन वह कहते हैं हैं कि अगर उन्हें टॉप-150 में जगह मिलती है तो उनका कॉन्फिडेंस और बढ़ जाएगा।

Read this story in English: My success mantra: Study for 6 hrs, think over it for 4'



मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बैंकिंग में जाने के लिए बीबीए कोर्स भी है फायदेमंद

$
0
0

बैंकिंग के प्रफेशन में करियर बनाना चाहता हूं। इसके लिए मुझे बीए कोर्स करना चाहिए या बीए (ऑनर्स)?

श्याम सुन्दर, दिल्ली

हायर एजुकेशन या ऐकडेमिक्स में दिलचस्पी रखने वालों के लिए बीए (ऑनर्स) कोर्स करने का ज्यादा फायदा है। बैंकिंग की दृष्टि से आपके लिए बीबीए कोर्स भी उपयोगी हो सकता है।

12वीं में मैथ्स के साथ बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स में 80% मार्क्स हैं, जबकि मैथ्स के बिना 89% मार्क्स। क्या बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स में बिना मैथ्स को शामिल किये बीकॉम (ऑनर्स) में अप्लाई कर सकती हूं?

मेघना कुमार ,दिल्ली

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार बीकॉम (ऑनर्स) में ऐडमिशन पाने के लिए यह ज़रूरी है कि आपने 12वीं में मैथ्स एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ा हो। बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स में मैथ्स को शामिल करना ज़रूरी नहीं है।

मेरे पास 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम (बिना मैथ्स) थी। अब मैं कन्फ्यूज़ हूं कि मुझे क्या करना चाहिए?

मोनू मिश्र, दिल्ली

हमारी सलाह है कि आपको आर्ट्स स्ट्रीम पर आधारित ट्रडिशनल और प्रफेशनल कोर्सेस के विकल्पों के बारे में विचार करना चाहिए।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रहा हूं। कृपया कोई ऐसा शॉर्ट टर्म कोर्स बताएं जिसका फायदा जॉब पाने में मिल सके?

सौरभ, दिल्ली

अकाउंटिंग पर आधारित विभिन्न सॉफ्टवेयर्स की ट्रेनिंग आपके लिए उपयोगी हो सकती है।

मैंने 12वीं पास की है और सिविल सर्विस का एग्जाम देना चाहती हूं। कृपया बताएं कि मुझे रेग्युलर कोर्स में ऐडमिशन लेना चाहिए या डिस्टेंस एजुकेशन से ग्रैजुएशन करनी चाहिए ताकि मैं इस एग्जाम की तैयारी कर सकूं?

मोनिका ध्यानी, दिल्ली

आपको रेग्युलर कोर्स के रूप में ही ग्रैजुएशन करनी चाहिए और साथ-साथ सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी भी। रेग्युलर कोर्स करने से कॉलेज के टीचर्स के अलावा सीनियर्स से भी आपको इस एग्जाम के बारे में समय-समय पर गाइडेंस मिलती रहेगी।

फिल्म मेकिंग का कोर्स आगे चलकर करना चाहती हूं। मुझे टेंथ के बाद कौन सी स्ट्रीम लेनी चाहिए?

हिमांशी कुमारी, दिल्ली

अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम से भी 12वीं करेंगी तो भी आपको फिल्म मेकिंग से जुड़े कोर्स में ऐडमिशन लेने में परेशानी नहीं होगी। इसलिए अपनी रुचि और ऐप्टिट्यूड के अनुसार साइंस /कॉमर्स अथवा आर्ट्स में से किसी भी स्ट्रीम का चयन कर सकती हैं।

दिल्ली में बीएड कोर्स किन यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है?

सुमन, दिल्ली

दिल्ली यूनिवर्सिटी, इग्नू आदि से आप बीएड कोर्स कर सकती हैं।

बीकॉम कर रहा हूं। क्या सी++, नेट या जावा जैसे कोर्स मेरे लिए फायदेमंद हो सकते हैं?

सिमरनदीप, दिल्ली

यह आपको तय करना है कि कॉमर्स आधारित डिग्री/ ट्रेनिंग से जुड़े प्रफेशन में करियर बनाना चाहते हैं या कंप्यूटर, नेटवर्किंग/ वेब डिजाइनिंग की दुनिया में आगे बढ़ना चाहते हैं।

पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है?अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

मरीन इंजिनियर: खूब है डिमांड, विदेश में भी मौके

$
0
0

मैंने पीसीबी से 50% मार्क्स के साथ 12वीं पास की है। सरकारी नौकरी में कौन-कौन सी जगह अप्लाई कर सकते हैं?

प्रियंका तिवारी

ज्यादातर गवर्नमेंट एग्जाम के लिए 50% मिनिमम एलिजिबिलटी क्राइटेरिया होता है। आप आईबीपीएस (क्लर्क व पीओ), एसएससी, यूपीएससी के एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जरूरी है कि आप अच्छे से एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करें और साथ ही हर तरह के एग्जाम के आगे की जॉब ऑप्शन की पूरी जानकारी लेते रहे तो अच्छा रहेगा।

12वीं का स्टूडेंट हूं। आगे मरीन इंजिनियरिंग से बीटेक करना चाहता हूं। इस फील्ड से रिलेटेड स्कोप के बारे में बताएं?

यश कश्यप

मेजॉरिटी शिपिंग इंडस्ट्री में मरीन इंजिनियर की बहुत डिमांड है। आप कोर्स के बाद मरीन इंजिनियर पोजिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप स्टील इंस्डट्री, पावर सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग, इंजिनियरिंग व प्रॉडक्शन फर्म्स, नेवी, रिसर्च बॉडी में भी जॉब के लिए इंडिया या विदेश में अप्लाई कर सकते हैं।

इंटर पास करने के बाद वेब डिजाइनिंग का कोर्स किया है। अब क्या करना चाहिए?

देवेश सिंह

वेब डिजाइनिंग के साथ कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, आईटी, हार्डवेयर से संबंधित कोर्स करने चाहिए, इससे जॉब के चांस बढ़ेंगे।

चार साल पहले बीकॉम किया था। अभी तक नौकरी नहीं मिली, क्या करूं?

प्रेरणा भार्गव

आपके चार साल बर्बाद हो चुके हैं। ऐसे में बेहतर होगा अब कोई प्रफेशनल या टेक्निकल ट्रेनिंग लेकर जॉब के लिए कोशिश करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Viewing all 889 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>