Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

2016 के CAT टॉपर ने बताए सफलता के ये 3 'मंत्र'

$
0
0

नई दिल्ली
दिल्ली के एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट में टीचर राहुल शर्मा ने कैट 2016 का एग्जाम दिया और 100 फीसदी अंक हासिल किया है। शर्मा इससे पहले भी दो बार CAT दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने 100 फीसदी अंक हासिल करने के लिए परीक्षा नहीं दी थी बल्कि वह अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए अप टू डेट रहना चाहते हैं। उनसे जब पूछा गया कि CAT के छात्रों को वह क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने छात्रों को तीन बात ध्यान में रखने को कही।

मॉक टेस्ट्स

स्टूडेंट्स आमतौर पर कॉन्टेंट पर ज्यादा फोकस करते हैं लेकिन इसकी मदद से उनकी सिर्फ 40-45 फीसदी तैयारी हो पाती है। तैयारी का सबसे अच्छा तरीका मॉक टेस्ट है। इससे उनको आइडिया मिलेगा कि किस तरह के सवालों पर मेहनत करनी चाहिए।

रिविजन

स्टूडेंट्स आमतौर पर एक किताब को खत्म करने के बाद अलग-अलग किताबों को पढ़ना शुरू कर देते हैं। इससे कोई खास फायदा नहीं होता है। एक ही किताब का रिविजन करने से आप उसकी गहराई में पहुंच जाते हैं। तीन से चार बुक पढ़ने की बजाए एक ही मटीरियल को बार-बार पढ़ने से कॉन्सेप्ट अच्छे तरह से क्लियर हो जाता है।

घबराएं नहीं

अच्छी तरह से दिमाग में बिठा लें कि CAT का पेपर सिंपल होता है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। शांत रहकर अच्छा से अच्छा करने की कोशिश करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>