इंटरव्यू में न सिर्फ आपको अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को दिखाने का मौका मिलता है,बल्कि प्रतियोगी उम्मीदवारों से हटकर कुछ इंप्रेशन जमाने का मौका भी मिलता है। इंटरव्यू में कई चीजें जैसे तैयारी, फिजिकल अपीयरेंस और बॉडी लैंग्वेज अहम भूमिका निभाते हैं। इन चीजों पर ध्यान देकर आप इंटरव्यू में इंप्रेशन जमा सकते हैं।
बुनियादी बातों को ध्यान में रखें
इंटरव्यू के लिए जब जाएं तो बुनियादी चीजों को ध्यान में रखें। स्मार्ट तरीके से कपड़ा पहनना और समय का पाबंद होने की खास अहमियत है। वर्क बेटर ट्रेनिंग में सीईओ स्वप्निल कामत कहते हैं कि इंटरव्यू स्थल पर समय से कम से कम 15 मिनट पहुंचना सही होता है। खुद को नर्वस मत दिखाएं। जब मीटिंग के लिए जाएं तो शांत रहें।
हैंडशेक पर फोकस करें
पहला पॉजिटिव इंप्रेशन जमाने के लिए हैंडशेक बहुत जरूरी है। कामत कहते हैं कि अपने इंटरव्युअर से ठीक ढंग से हाथ मिलाएं। आपकी पकड़ न तो ज्यादा हल्की होनी चाहिए और न ही हड्डी तोड़ने वाली। आइडियल हैंडशेक कम से कम दो या तीन सेकंड्स का होना चाहिए और इस दौरान अपने इंटरव्युअर से आंख मिलाएं।
बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें
हायरिंग मैनेजर्स कैंडिडेट की बॉडी लैंग्वेज जैसे उनके चेहरे के भाव और बैठने के अंदाज को देखकर उनके बारे में राय बनाते हैं। सीआईईएल एचआर सर्विसेज के सीईओ आदित्य नारायण मिश्रा बताते हैं कि पॉजिटिव, ओपन पोजिशन बनाए रखें। पॉस्चर अहम है, कैंडिडेट को इंटरव्युअर के साथ इस तरह की पोजिशन में बैठना चाहिए, जिससे फ्रेंडली लगे।
निगोशिएशंस जरूर करें
जॉब, इसकी चुनौतियों, जिस प्रॉजेक्ट पर आपको काम करना है और उस रोल में आप से जो उम्मीदें हैं, उसके बारे में जरूर पूछें। मिश्रा कहते हैं कि सैलरी या पद के बारे में बात करने से परहेज न करें। इससे नेगेटिव असर पड़ेगा। ह्यूमन रिसोर्सेज साएंट के ग्लोबल हेड पीएनएसवी नरसिम्हम कहते हैं कहते हैं कि भूमिका के बारे में विश्वास, सम्मान और उत्साह के साथ दिलचस्पी और अपनी योग्यता दिखाएं।
बुनियादी बातों को ध्यान में रखें
इंटरव्यू के लिए जब जाएं तो बुनियादी चीजों को ध्यान में रखें। स्मार्ट तरीके से कपड़ा पहनना और समय का पाबंद होने की खास अहमियत है। वर्क बेटर ट्रेनिंग में सीईओ स्वप्निल कामत कहते हैं कि इंटरव्यू स्थल पर समय से कम से कम 15 मिनट पहुंचना सही होता है। खुद को नर्वस मत दिखाएं। जब मीटिंग के लिए जाएं तो शांत रहें।
हैंडशेक पर फोकस करें
पहला पॉजिटिव इंप्रेशन जमाने के लिए हैंडशेक बहुत जरूरी है। कामत कहते हैं कि अपने इंटरव्युअर से ठीक ढंग से हाथ मिलाएं। आपकी पकड़ न तो ज्यादा हल्की होनी चाहिए और न ही हड्डी तोड़ने वाली। आइडियल हैंडशेक कम से कम दो या तीन सेकंड्स का होना चाहिए और इस दौरान अपने इंटरव्युअर से आंख मिलाएं।
बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें
हायरिंग मैनेजर्स कैंडिडेट की बॉडी लैंग्वेज जैसे उनके चेहरे के भाव और बैठने के अंदाज को देखकर उनके बारे में राय बनाते हैं। सीआईईएल एचआर सर्विसेज के सीईओ आदित्य नारायण मिश्रा बताते हैं कि पॉजिटिव, ओपन पोजिशन बनाए रखें। पॉस्चर अहम है, कैंडिडेट को इंटरव्युअर के साथ इस तरह की पोजिशन में बैठना चाहिए, जिससे फ्रेंडली लगे।
निगोशिएशंस जरूर करें
जॉब, इसकी चुनौतियों, जिस प्रॉजेक्ट पर आपको काम करना है और उस रोल में आप से जो उम्मीदें हैं, उसके बारे में जरूर पूछें। मिश्रा कहते हैं कि सैलरी या पद के बारे में बात करने से परहेज न करें। इससे नेगेटिव असर पड़ेगा। ह्यूमन रिसोर्सेज साएंट के ग्लोबल हेड पीएनएसवी नरसिम्हम कहते हैं कहते हैं कि भूमिका के बारे में विश्वास, सम्मान और उत्साह के साथ दिलचस्पी और अपनी योग्यता दिखाएं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।