Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

बीके और इकनॉमिक्स में यूं आएंगे अच्छे नंबर

$
0
0

नवीन पांडे, मुंबई
स्टेट बोर्ड की बारहवीं की अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा हो चुकी है। अब कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के प्रमुख विषयों के परीक्षा बाकी है। एनबीटी के एक्सपर्ट्स ने अंतिम समय में तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करने को लेकर कई विषयों पर टिप्स दिए हैं। इसी कड़ी में एक्सपर्ट बुक कीपिंग ऐंड अकाउंटेंसी (बीके) और इकनॉमिक्स जैसे प्रमुख विषय के टिप्स दे रहे हैं। बीके की परीक्षा 6 मार्च और इकनॉमिक्स की परीक्षा 9 मार्च को होनी है।

बुक कीपिंग ऐंड अकाउंटेंसी (बीके)
यह एक स्कोरिंग विषय है। इसके लिए विद्यार्थियों को चैप्टर्स और एंट्रीज पर अच्छी पकड़ हासिल करना होती है। अगर विद्यार्थी थोड़ा ध्यान दे, तो इस विषय में आसानी से अच्छे अंक मिल सकते हैं।

आसान चैप्टर को अच्छे से समझ लें
बीके में कुछ चैप्टर बहुत सरल हैं, उन्हें परीक्षा की तैयारी करते समय अच्छे से समझ लें। इनमें फाइनल अकाउंट, ऐडमिशन, रिटायरमेंट, पार्टनरशिप फर्म, सिंगल एंट्री और बिल ऑफ एक्सचेंज को जरूर पढ़ना चाहिए। अजस्टमेंट और प्लेसमेंट को बारीकी से समझें। संभव हो, तो पाठ्यपुस्तक से ही पढ़ाई करें। पिछले कुछ वर्षों के पेपर जरूर हल करें।

अधिक अंक वाले चैप्टरों को दें तवज्जो
एक्सपर्ट फरीद वनू के मुताबिक, जो विद्यार्थी परीक्षा सिर पर आने के बाद पढ़ाई को लेकर गंभीर हुए हैं और जिनकी तैयारी नहीं हुई है, उन्हें अधिक अंक और आसान चैप्टर का चयन कर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने की जरूरत है। प्रश्न 1 में पहले और दूसरे उपप्रश्न में डेफनिशन और टर्म लिखने होते हैं, जबकि तीसरा, चौथा और पांचवां उपप्रश्न आसान होते हैं। इनमें बिल ऑफ एक्सचेंज भी अंक दिलाने में मददगार साबित होते हैं। प्रश्न 2 में सिंगल एंट्री प्रॉब्लम से जुड़े 8 अंक के लिए सवाल पूछे जातें हैं। अगर इस पर अच्छी पकड़ हो, तो ही इस प्रश्न का उत्तर लिखना चाहिए। नहीं तो, इसके विकल्प के रूप में दिए गए फाइनैंशल स्टेटमेंट पर आधारित सवालों का उत्तर लिखना उचित रहता है। प्रश्न 3 में ऐडमिशन, रिटायरमेंट, डेथ ऑफ पार्टनर अथवा इसी टॉपिक से जुड़े अन्य सवाल पूछे जाते हैं। यह चैप्टर अच्छे से पढ़ना चाहिए। इसे समझने में आसानी होती है।

10 अंक के लिए बिल ऑफ एक्सचेंज से सवाल
पेपर में 10 अंक के लिए बिल ऑफ एक्सचेंज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को जर्नल एंट्रीज की तैयारी अच्छे से करना चाहिए। यह परीक्षा में अधिक अंक दिलाने में सहायक होते हैं। डिजॉलूशन ऑफ पार्टनरशिप फर्म और अकाउंटिंग ऑफ शेयर्स डिबेंचर्स में से किसी एक को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए। यह 10 अंक के लिए परीक्षा में आते हैं।

पेपर में फाइनल अकाउंट्स पर 15 अंकों के प्रश्न आते हैं। इसके लिए पाठ्यपुस्तक में दिए गए उदहारण और पेपर में अब तक पूछे गए प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए। नॉट फॉर प्रॉफिट कंसर्न पर 12 अंक के सवाल आते हैं। इसे हल करने के लिए रेवेन्यू, कैपिटल इनकम और रेवेन्यू व कैपिटल एक्सपेंसेस के बीच के अंतर को समझना होगा।

टिप्स
- महत्वपूर्व चैप्टर की तैयारी अच्छे से करें।
- गलत अकाउंट या खाते में पोस्टिंग करने से बचें। स्टेटमेंट को एक ही पेज पर पूरा करने की कोशिश करना चाहिए।
- रेवेन्यू, कैपिटल इनकम और रेवेन्यू व कैपिटल एक्सपेंसेस के अंतर को अच्छे से समझ लें।
- सिंगल एंट्री प्रॉब्लम से जुड़े प्रश्नों को हल तभी करने की कोशिश करें, जब इसकी तैयारी अच्छे से हुई हो, अन्यथा विकल्प में दिए गए प्रश्न को हल करें।
- अकाउंट का कैलकुलेशन करते समय विशेष सावधानी बरतें। गलत और अधूरे विवरण नहीं दें। लेजर अकाउंट, जर्नल और स्टेटमेंट का नाम/विवरण जरूर दें।
- पेपर लिखते समय इसमें अधिक कांट-छांट नहीं करनी चाहिए।

इकनॉमिक्स
इकनॉमिक्स यानी अर्थशास्त्र हर व्यक्ति से जुड़ा विषय है। पेपर हल करते समय टाइम मैनेजमेंट का जरूर ध्यान रखें। यह विषय बहुत रोचक है, इसलिए विद्यार्थियों को इस विषय को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

15 मिनट में हल करें पहला प्रश्न
एक्सपर्ट मनिंदर कौर वालिया के मुताबिक, इकनॉमिक्स के पेपर में टाइम मैनेजमेंट बहुत अहम फैक्टर है। इसीलिए विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने पर 15 मिनट में पहला प्रश्न कर लेना चाहिए। प्रश्न 2, 3, 4, 5 और 6 को हल करने के लिए आधे-आधे घंटे का समय दें।

पांच चैप्टर प्रमुखता से पढ़ें
एक्सपर्ट के मुताबिक, कन्जयूमर्स बिहेवियर से 6, डिमांड अनैलेसिस से 8, इलास्टिसिटी ऑफ डिमांड से 8, डिटर्मिनंट्स ऑफ ऐग्रिगेट से 8, नैशनल इनकम से 6 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। विद्यार्थियों को इसकी तैयारी अच्छे से करनी चाहिए। कमर्शल बैंक से 6, सेंट्रल बैंकिंग से 6, फॉर्म्स ऑफ मार्केट ऐंड प्राइस डिटर्मिनेशन अंडर पर्फेक्ट कॉम्पिटिशन से 6, मनी से 4, पब्लिक इकनॉमिक से 4, इंट्रोडक्शन टू माइक्रो-इकनॉमिक्स से 4, इंट्रोडक्शन टू मैक्रो-इकनॉमिक्स से 4 और फैक्टर्स ऑफ प्रॉडक्शन से 4 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।

टेबल और डायग्राम पर दें ध्यान
चैप्टर 1,2,3 और 7 से आए हुए प्रश्नों का उत्तर जरूर लिखना चाहिए। इसमें लॉ टेबल, डायग्राम और असम्पशन पर अवश्य ध्यान दें। इनमें अधूरे उत्तर लिखने पर अंक कटते हैं। टेबल और डायग्राम को अच्छे से बनाएं, जिससे परीक्षक को समझने में दिक्कत न हो।

डिमांड अनैलेसिस: छात्रों को इसमें लॉ ऑफ डिमांड, अजंपशन, एक्सेप्शंस, फैक्टर्स ऐंड डिटर्मिनंट्स और टाइप्स को अच्छे से पढ़ना चाहिए।

टिप्स
- गाइड व अन्य पुस्तक के बजाय पाठ्यपुस्तक की भाषा का प्रयोग करें।
- पेपर में पहले फॉर्म्यूले लिखें, फिर हल करना शुरू करें।
-तीन अंक के लिए कम से कम 6 पाइंट लिखें।
-चार अंक के लिए कम से कम 8 पाइंट लिखें।
- अस्पष्ट और अधूरे तथ्यों को लिखने से बचें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles