अगर आप प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट और मैनेजर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं मिल पा रही तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट बनकर इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
कौन-सा कोर्स करना पड़ता है
प्रोडक्ट मैनेजर बनने या प्रोडक्ट मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए आप नीचे बताये गए कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप इस फील्ड में अपने करियर को अंजाम दे सकते हैं। वहीं अगर आप एमबीए करके इस फील्ड में आते हैं, तो आप अपने करियर को काफी उचाईयों तक ले जा सकते हैं। वैसे तो अनेकों कॉलेजों में ये कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।
प्रोडक्ट मैनेजमेंट में एमबीए ( MBA in Product Management)
- ब्रांड मैनेजमेंट में एमबीए
- प्रोडक्ट मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
- ब्रांड मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
- प्रोडक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा
- प्रोडक्ट और संचालन मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
- प्रोडक्ट और सामग्री मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
- प्रोडक्टन और औद्योगिक इंजीनियरिंग में बीटेक
- प्रोडक्टन इंजीनियरिंग में बीई
- प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बीटेक
इस क्षेत्र में स्कोप
स्टार्टअप्स सेक्टर और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों से आने वाले समय मे एंटरप्रेन्योर्स की संख्या और भी बढ़ेगी। जिससे मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन करने वाली कंपनियों में प्रोडक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल की काफी डिमांड बढ़ेगी। भले ही प्रोडक्ट मैनेजर करियर के नये विकल्प के तौर पर उभरा है, लेकिन यंहा पर ग्रोथ काफी अच्छी है। एक सर्वे के मुताबिक 10 साल के करियर में एक एम्प्लोयी को 3 से 4 प्रमोशन मिलते हैं। इस फील्ड की कंपनी एमबीए और बीटेक के बाद आने वाले युवाओं को प्राथमिकता देती है। यही नहीं बीबीए और मार्केटिंग में ग्रेजुएट उम्मीदवार भी एसोसिएट ब्रांड मैनेजर या मार्केटिंग असिस्टेंट के तौर पर जॉब पा सकते हैं।
ऐसे मिलेगी जॉब
अब हर फील्ड के प्रोडक्ट प्रोडक्शन एंड मैनुफैक्चरिंग में प्रोडक्ट मैनेजर के लिए जॉब के अवसर होते हैं। इसमे आप फ़ूड मैनुफैक्चरिंग कंपनीज, मोबाइल एंड गैजेट प्रोडक्शन कंपनियों, एप एंड सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी, आईटी व आईटीईएस कंपनीज, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी, ऑटोमोबाइल कंपनीज, हेल्थकेयर, पर्सनल केअर, फार्मास्युटिकल कंपनीज के अलावा और भी अनेको सेक्टर में जॉब के भरपूर अवसर रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: Engineering Skills: 2021-22 में इंजीनियर्स के पास जरूर होनी चाहिए ये स्किल्स, करियर में होगी ग्रोथ
प्रोडक्ट मैनेजर के स्किल्स और काम
प्रोडक्ट मैनेजर का पद किसी भी कंपनी में जिम्मेदारी वाला पद होता है। प्लानिंग और आइडिएशन इस करियर का अहम गुण होता है। इसलिए इनोवेटिव सोच और क्रिएटिव होना जरूरी है। फाइनांस और मैथ की अच्छी जानकारी जरूरी है। इसके अलावा टीम वर्क, मार्किट ट्रेंड की समझ, कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप, एनालिटिकल एबिलिटी का होना जरूरी है। वहीं अगर प्रोडक्ट मैनेजर का कार्य ब्रांडिंग और प्रोडक्शन से जुड़ा होता है।
यह मैनेजमेंट के अन्तगर्त ही आता है। इसमें प्रोडक्ट क्रिएशन, प्लानिंग, रिसर्च, डिजाइनिंग, मैनुफैक्चरिंग, प्राइसिंग, पैकेजिंग, लेवलिंग, ब्रांडिंग, सेल्स एंड मार्केटिंग जैसे सभी प्रोसेस शामिल होती हैं। किसी भी कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर दो तरह की आमतौर पर जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। पहला ये है कि प्रोडक्ट या सर्विसेज को मार्किट में बनाये रखना तथा दूसरा नए प्रोडक्ट और सर्विस को डेवलप करना। इसलिए इनको कंज्यूमर रिसर्च और मार्किट रिसर्च की भी अच्छी जानकारी हो। बॉन्डिंग और प्रमोशन इस पद का अहम हिस्सा होता है।
यहां से कर सकते हैं कोर्स
- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई, हैदराबाद, मुम्बई
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंगए मुंबई, यूनिवर्सिटी ऑफ अन्ना, चेन्नई
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट, उड़ीसा
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ट्रेनिंग, पुणे
- बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी, उड़ीसा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।